दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

BCCI ने अर्जुन अवॉर्ड के लिए प्रस्तावित किए बुमराह, शमी, जडेजा और पूनम के नाम

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा और पूनम यादव के नाम अर्जुन अवॉर्ड के लिए प्रस्तावित किया है.

By

Published : Apr 27, 2019, 2:53 PM IST

Updated : Apr 27, 2019, 5:55 PM IST

बुमराह, शमी, जडेजा और पूनम

नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को भारतीय क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा और पूनम यादव के नाम अर्जुन अवॉर्ड के लिए प्रस्तावित किया है.

देखिए वीडियो

सर्वोच्च न्यायालय द्वारा चुनी गई प्रशासकों की समिति (सीओए) ने दिल्ली में महाप्रबंधक (क्रिकेट परिचालन) सबा करीम के साथ बैठक की. करीम ने सीओए को इन खिलाड़ियों के नाम सुझाए.

जसप्रीत बुमराह वर्तमान में भारतीय गेंदबाजी की रीढ़ माने जाते हैं और टीम का सबसे अहम हिस्सा हैं जो क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में खेलते हैं. बुमराह आगामी वनडे विश्व कप में भई टीम की गेंदबाजी का नेतृत्व करेंगे. इसके अलावा मोहम्मद शमी एवं रवींद्र जडेजा भी विश्व कप के लिए चुनी गई टीम का हिस्सा हैं. इन दोनों खिलाड़ियों के नाम भी प्रस्तावित किए गए हैं.

Tweet

कंधे की चोट के कारण इंग्लैंड टीम से बाहर हुआ ये खिलाड़ी

शमी ने कुछ समय पहले वनडे टीम में दमदार वापसी की थी. वहीं लंबे समय से केवल टेस्ट टीम का हिस्सा रहने वाले हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा भी आगामी टूर्नामेंट में खेलेंगे. इसके अलावा भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी पूनम यादव ने भी दमदार प्रदर्शन किया है. वह इंग्लैंड में हुए पिछले विश्व कप में भी टीम का अहम हिस्सा थीं.

Last Updated : Apr 27, 2019, 5:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details