दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

BCCI ने लिया अहम फैसला, IPL की नीलामी कार्यक्रम में नहीं होगा फेरबदल - IPL auction

इसी सिलसिले में दिल्ली कैपिटल्स की प्रबंधन टीम नीलामी में फ्रेंचाइजी के प्रतिनिधित्व के लिए मंगलवार को कोलकाता पहुंच रही है, जिससे कि अंतिम तैयारी शुरू की जा सके.

IPL Auction
IPL Auction

By

Published : Dec 17, 2019, 2:49 PM IST

नई दिल्ली : विवादास्पद संशोधित नागरिकता कानून को लेकर जारी विरोध प्रदर्शन के बावजूद इंडियन प्रीमियर लीग की खिलाड़ियों की नीलामी गुरुवार को कोलकाता में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगी. पश्चिम बंगाल से हिंसा की खबरें आ रही हैं, लेकिन कोलकाता इससे अधिक प्रभावित नहीं है. पता चला है कि दिल्ली कैपिटल्स की प्रबंधन टीम नीलामी में फ्रेंचाइजी के प्रतिनिधित्व के लिए मंगलवार को कोलकाता पहुंच रही है, जिससे कि अंतिम तैयारी शुरू की जा सके.

आईपीएल ऑक्शन

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सोमवार शाम तक की स्थिति के अनुसार आईपीएल नीलामी होगी. फ्रेंचाइजी के प्रतिनिधि मंगलवार शाम और बुधवार सुबह तक आना शुरू कर देंगे. कोलकाता में 19 दिसंबर को 332 क्रिकेटर नीलामी में हिस्सा लेंगे जिसमें ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल और दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन ने सर्वाधिक दो करोड़ रुपये का आधार मूल्य चुना है.

इस साल की नीलामी छोटी है जिसमें आठ टीमों में केवल 73 स्थान भरे जाने हैं और इनमें से केवल 29 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं. पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के गैर मुस्लिम धार्मिक अल्पसंख्यकों को नागरिकता से संबंधित प्रावधान वाले संशोधित नागरिकता कानून का पूर्वोत्तर और पश्चिम बंगाल में कड़ा विरोध हो रहा है. ऐसे में कहा जा रहा था आईपीएल की नीलामी को किसी दूसरी जगह स्थगित किया जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं होगा.

आईपीएल 2020 के लिए 332 क्रिकेटरों की नीलामी होगी. हालांकि, सिर्फ 73 क्रिकेटर को ही इस साल आईपीएल खेलने के लिए चुना जाएगा. इस आईपीएल नीलामी में सभी 8 टीमें भाग ले रही हैं. सभी फ्रेंचाइजी चाहेंगी कि उन्हें मैच विनर खिलाड़ी मिलें. कुछ टीमें अपनी स्क्वॉड को और मजबूत करने के इरादे से नीलामी में भाग लेंगी. अब देखना ये है कि कौन सा खिलाड़ी सबसे महंगा बिकता है. ये देखने वाली बात होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details