नई दिल्ली: बीसीसीआई ने अर्जुन पुरस्कार पाने वाले क्रिकेटर रविंद्र जडेजा और स्पिनर पूनम यादव को बधाई देते हुए लगातार अच्छे प्रदर्शन के लिए उनकी तारीफ की है.
पूनम को गुरूवार को राष्ट्रपति भवन में हुए समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पुरस्कार प्रदान किया जबकि जडेजा वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम के साथ होने के कारण समारोह में नहीं आ सके.
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद पूनम यादव को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित करते हुए बीसीसीआई का संचालन कर रही तीन सदस्यीय प्रशासकों की समिति के प्रमुख विनोद राय ने कहा कि दोनों क्रिकेटरों ने अपने प्रदर्शन से नये मानक कायम किये हैं.
महिला टीम की पूर्व कप्तान और सीओए सदस्य डायना एडुल्जी ने कहा, "पूनम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. उसने 2018 में टी20 क्रिकेट में 35 विकेट लिए जो एक रिकॉर्ड है. मैं रविंद्र जडेजा को भी उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिये बधाई देती हूं."