दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

BCCI-सीओए ने भेजा चुनाव का नोटिस - बीसीसीआई

प्रशासकों की समिति (सीओए) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सदस्यों को 23 अक्टूबर को सुबह 11 बजे होने वाले चुनावों को लेकर नोटिस भेज दिया है.

BCCI LOgo

By

Published : Oct 2, 2019, 8:03 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 10:23 PM IST

नई दिल्ली: नोटिस में समिति ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के नौ अगस्त 2018 के आदेश के साथ 20 सितंबर के आदेश के मुताबिक अर्हता प्राप्त अधिकारी ही मुंबई में बीसीसीआई मुख्यालय में होने वाली वार्षिक आम बैठक में हिस्सा लेंगे.

सीओए ने नोटिस में कहा है, "कृपया इस बात पर ध्यान दीजिए की सुप्रीम कोर्ट के नौ अगस्त 2018 के आदेश के साथ 20 सितंबर 2019 के आदेश के मुताबिक अर्हता प्राप्त अधिकारी ही वार्षिक आम बैठक में हिस्सा ले सकेंगे."

ये पढ़ें: 'ISL ने भारतीय खिलाड़ियों को मनोवैज्ञानिकरूप से मदद दी'

बयान में कहा गया है, "बीसीसीआई के योग्य सदस्य अपने उन प्रतिनिधियों के साथ बैठक में आ सकते हैं जिन्हें बीसीसीआई के चुनाव अधिकारी इस नोटिस के तहत योग्य पाते हैं."

इस बैठक का एजेंडा बोर्ड के पांच अधिकारियों, जनरल बॉडी के दो प्रतिनिधियों को चुनना है.

Last Updated : Oct 2, 2019, 10:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details