दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टीम इंडिया के लिए आई खुशखबरी, BCCI ने विजय शंकर को बताया फिट - bcci

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर की चोट पर अपडेट देते हुए कहा है कि स्कैन करने के बाद पता चला है कि उन्हें फ्रैक्चर नहीं है. वे विश्व कप का हिस्सा हैं.

vijay

By

Published : May 25, 2019, 3:49 PM IST

Updated : May 25, 2019, 4:38 PM IST

लंदन :इंडियन क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर विजय शंकर नेट्स पर अभ्यास करते वक्त चोटिल हो गए थे जिसके बाद उनके विश्व कप में खेलने पर संशय बन गया था. अब बीसीसीआई ने इस बात को साफ किया है कि विजय शंकर फिट हैं. बीसीसीआई ने बताया है कि स्कैन करने के बाद पता चला है कि उन्हें फ्रैक्चर नहीं है. वे विश्व कप का हिस्सा हैं.

विजय शंकर

विजय शंकर को शुक्रवार को अभ्यास के दौरान दाहिने कंधे में चोट लगी और वो तुरंत मैदान छोड़कर बाहर चले गए थे. वे बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे थे तभी भारतीय टीम को प्रैक्टिस कराने के लिए इंग्लैंड गए बाएं हाथ तेज गेंदबाज खलील अहमद की बाउंसर पर पुल करने गए और गेंद उनके हाथ में जा लगी थी.

विश्व कप खेलने के लिए इंग्लैंड पहुंची भारतीय टीम आज न्यूजीलैंड के साथ अपना पहला मैच खेल रही है. हालांकि आज के मैच में विजय शंकर नहीं खेल रहे हैं.

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले कप्तान इयोन मोर्गन हुए चोटिल

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय बोर्ड अब न्यजीलैंड के साथ खेले जा रहे अभ्यास मैच के बीच ही शंकर की चोट को लेकर कोई जानकारी जारी कर दी है. शंकर ने सुबह भारतीय टीम के सहायक कोच संजय बांगर के साथ कुछ बातें भी की थीं.

Last Updated : May 25, 2019, 4:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details