दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

BCCI ने हेमांग अमीन को CEO नियुक्त किया - हेमांग अमीन latest news

बीसीसीआई ने हेमांग अमीन को अंतरिम सीईओ नियुक्त किया है. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, "वह इस पद के लिए उपयुक्त व्यक्ति हैं और जौहरी से कहीं ज्यादा उनका योगदान बीसीसीआई में है."

Hemang Amin
Hemang Amin

By

Published : Jul 14, 2020, 7:02 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व सीईओ राहुल जौहरी के इस्तीफे के बाद हेमांग अमीन को अंतरिम सीईओ नियुक्त किया गया है. बोर्ड के कर्मचारियों को सोमवार को इसकी सूचना दी गई.

बीसीसीआई को अगले दो महीनों में एक नया सीईओ मिलने की उम्मीद है.

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, "वह इस पद के लिए उपयुक्त व्यक्ति हैं और जौहरी से कहीं ज्यादा उनका योगदान बीसीसीआई में है."

राहुल जौहरी

जौहरी का इस्तीफा गुरुवार को मंजूर किया गया. इस मामले के जानकार एक अधिकारी ने कहा कि गोपनीय वित्तीय जानकारी लीक होने की वजह से जौहरी पर गाज गिरी.

अमीन आईपीएल के सीओओ थे और पिछले साल उद्घाटन समारोह के बदले पुलवामा शहीदों के परिवारों के लिए फंड दान करने में भूमिका निभाई थी.

बीसीसीआई

बता दें कि जौहरी 2016 में बोर्ड से जुड़े थे, जिनका करार 2021 तक था. सौरव गांगुली के बोर्ड अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने त्यागपत्र दे दिया था.जौहरी को 2016 में इस पद पर नियुक्त किया गया था जब शशांक मनोहर बीसीसीआई के अध्यक्ष पद पर थे. हाल ही में मनोहर ने आईसीसी पद से इस्तीफा दे दिया था.

मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पद संभालने के बाद जौहरी कई मोर्चों पर काम कर रहे थे, जिसमें उन्होंने आईपीएल प्रसारक अधिकार स्टार इंडिया को 16,348 करोड़ रुपये में बेचने में अहम भूमिका अदा की थी. उन्हें तब इस पद पर नियुक्त किया गया था, जब शंशाक मनोहर बीसीसीआई अध्यक्ष थे और अनुराग ठाकुर बोर्ड के सचिव थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details