दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

BCCI Awards 2018-19 : वार्षिक अवॉर्ड समारोह में इन खिलाड़ियों को मिला पुरस्कार - BCCI ANNUAL AWARDS

मुंबई में रविवार को बीसीसीआई वार्षिक पुरस्कार समारोह के दौरान टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पॉली उमरीगर पुरस्कार (बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द इयर 2018-19) से सम्मानित किया गया. बीसीसीआई लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार ( महिला) के लिए अंजुम चोपड़ा को चुना गया.

BCCI ANNUAL AWARDS 2018-19 - LIST OF WINNERS, BCCI ANNUAL AWARDS 2018-19
BCCI ANNUAL AWARDS 2018-19 - LIST OF WINNERS

By

Published : Jan 12, 2020, 10:12 PM IST

मुंबई : बीसीसीआई पुरस्कार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा दिए जाने वाले वार्षिक क्रिकेट पुरस्कारों का एक समूह हैं. ये पुरस्कार पिछले वर्ष के सर्वश्रेष्ठ भारतीय अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेटरों को पहचान और उन्हें सम्मानित करते हैं. ये पुरस्कार पहली बार 2006-07 में दिए गए थे.

बीसीसीआई का ट्वीट

वर्ष 2018-19 सीजन के टॉप विनर इस प्रकार हैं-

कर्नल सी के नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

  • कृष्णमाचारी श्रीकांत
  • पुरस्कार राशि - 25 लाख रुपये

बीसीसीआई लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार ( महिला )

  • अंजुम चोपड़ा
  • पुरस्कार राशि - 25 लाख रुपये

बीसीसीआई स्पेशल अवॉर्ड

  • दिलीप दोषी
  • पुरस्कार राशि - 15 लाख रुपये

दिलीप सरदेसाई अवॉर्ड (टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन, 2018-19)

दिलीप सरदेसाई अवॉर्ड (टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन, 2018-19), चेतेश्वर पुजारा
  • चेतेश्वर पुजारा
  • पुरस्कार राशि - 2 लाख रुपये

दिलीप सरदेसाई अवॉर्ड ( टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट, 2018-19)

दिलीप सरदेसाई अवॉर्ड ( टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट, 2018-19)- जसप्रीत बुमराह
  • जसप्रीत बुमराह
  • पुरस्कार राशि - 2 लाख रुपये

वनडे में सर्वाधिक रन 2018-19 ( महिला)

  • स्मृति मंधाना
  • पुरस्कार राशि - 2 लाख रुपये

वनडे में सर्वाधिक विकेट 2018-19 ( महिला)

  • झूलन गोस्वामी
  • पुरस्कार राशि - 2 लाख रुपये

पॉली उमरीगर पुरस्कार (बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द इयर 2018-19 पुरुष)

पॉली उमरीगर पुरस्कार (बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द इयर 2018-19), जसप्रीत बुमराह
  • जसप्रीत बुमराह
  • पुरस्कार राशि - 15 लाख रुपये

सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर - महिला

सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर - महिला, पूनम यादव
  • पूनम यादव
  • पुरस्कार राशि - 15 लाख रुपये

बेस्ट अंतरराष्ट्रीय डेब्यू - पुरुष

सबसे बेस्ट अंतरराष्ट्रीय डेब्यू ( पुरुष)- मयंक अग्रवाल
  • मयंक अग्रवाल
  • पुरस्कार राशि - 2 लाख रुपये

बेस्ट अंतरराष्ट्रीय डेब्यू - महिला

  • शेफाली वर्मा
  • पुरस्कार राशि - 2 लाख रुपये

लाला अमरनाथ पुरस्कार (रणजी ट्रॉफी, 2018-19 में सर्वश्रेष्ठ आलराउंडर के लिए)

  • शिवम दूबे
  • पुरस्कार राशि - 5 लाख रुपये

लाला अमरनाथ पुरस्कार (घरेलू लिमिटेड-ओवर्स प्रतियोगिता, 2018-19 में सर्वश्रेष्ठ ऑलराउडर के लिए)

  • नितीश राणा
  • पुरस्कार राशि - 5 लाख रुपये

माधवराव सिंधिया अवॉर्ड (2018-19 के रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाला )

  • मिलिंद कुमार
  • पुरस्कार राशि - 2.5 लाख रुपये

माधवराव सिंधिया अवॉर्ड (2018-19 के रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट लेने वाला)

  • आशुतोष अमन
  • पुरस्कार राशि - 2.5 लाख रुपये

2018-19 में घरेलू क्रिकेट में सबसे बेस्ट अंपायर

  • वीरेंद्र शर्मा
  • पुरस्कार राशि - 1.5 लाख रुपये


मयंक अग्रवाल को बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू (पुरुष) और शेफाली वर्मा को बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू (महिला वर्ग) अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details