दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जानिए कौन बना महिला टी20 चैलेंज का प्रायोजक ? - महिला टी20 चैलेंज news

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को जियो को महिला टी20 चैलेंज का टाइटल प्रायोजक घोषित किया है जिसका आयोजन चार से नौ नवंबर के बीच शारजाह में किया जाएगा.

Women's T20 Challenge
Women's T20 Challenge

By

Published : Nov 1, 2020, 6:31 PM IST

Updated : Nov 1, 2020, 6:52 PM IST

दुबई : बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बीसीसीआई के बयान में कहा, "हमें उम्मीद है कि जियो महिला टी20 चैलेंज अधिक लड़कियों को इस खेल को अपनाने के लिए प्रेरित करेगा और माता पिता में यह विश्वास भरेगा कि क्रिकेट उनकी बेटियों के लिए करियर का एक बेहतर विकल्प हो सकता है."

कोविड-19 महामारी के कारण इन प्रदर्शनी मैचों के आयोजन पर पहले संदेह व्यक्त किया जा रहा था लेकिन अगस्त में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पुष्टि की थी कि इस टूर्नामेंट का आयोजन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) प्लेऑफ के दौरान किया जाएगा.

महिला टी20 चैलेंज

गांगुली ने बीसीसीआई के बयान में कहा, "हमें उम्मीद है कि जियो महिला टी20 चैलेंज अधिक लड़कियों को इस खेल को अपनाने के लिए प्रेरित करेगा और माता पिता में यह विश्वास भरेगा कि क्रिकेट उनकी बेटियों के लिए करियर का एक बेहतर विकल्प हो सकता है."

इस टूर्नामेंट में तीन टीमें वेलोसिटी, सुपरनोवाज और ट्रेलब्लेजर्स भाग लेंगी. ये टीमें एक एक बार आपस में एक दूसरे से भिड़ेंगी और फाइनल नौ नवंबर को खेला जाएगा. इसके एक दिन बाद आईपीएल फाइनल होगा.

सौरव गांगुली

ऑस्ट्रेलिया की कोई भी खिलाड़ी इसमें भाग नहीं लेगी क्योंकि अभी उनके देश में महिला बिग बैश लीग चल रहा है. इस टूर्नामेंट में हालांकि इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश आदि देशों की खिलाड़ी हिस्सा लेंगी.

नीता अंबानी

रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और प्रमुख नीता अंबानी ने कहा, "हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हम अपनी लड़कियों को बुनियादी और प्रशिक्षण की सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं उपलब्ध करायें. अंजुम, मिताली, स्मृति, हरमनप्रीत और पूनम जैसे खिलाड़ी बेहतरीन रोल मॉडल हैं. मैं उन्हें और भारतीय महिला टीम के प्रत्येक सदस्य के लिए भविष्य की कामना करती हूं.""

Last Updated : Nov 1, 2020, 6:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details