दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

महिला टी-20 चैलेंज की मेजबानी करेगा जयपुर, इस बार चार टीमों के बीच होंगे मुकाबले

जय शाह ने कहा, 'महिला टी20 चैलेंज के तीसरे चरण में चौथी टीम जोड़ी जाएगी. इस तरह 2020 सत्र में कुल सात मैच होंगे.

महिला टी-20 चैलेंज
महिला टी-20 चैलेंज

By

Published : Mar 1, 2020, 4:27 AM IST

Updated : Mar 3, 2020, 12:45 AM IST

नई दिल्ली: बीसीसीआई ने घोषणा की है कि महिला टी20 चैलेंज के तीसरे चरण की मेजबानी जयपुर करेगा जिसमें एक अतिरिक्त टीम में शामिल होगी.

देखिए वीडियो

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बयान में कहा, ‘महिलाओं के खेल को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता के अंतर्गत बीसीसीआई को 2020 महिला टी20 चैलेंज की घोषणा करके खुशी हो रही है.'

महिला टी-20 चैलेंज

उन्होंने कहा, ‘इस चरण में टूर्नामेंट में चौथी टीम जोड़ी जाएगी. इस तरह 2020 सत्र में कुल सात मैच होंगे जिन्हें सवाई मानसिंह स्टेडियम में आईपीएल प्लेऑफ के हफ्ते के दौरान खेला जाएगा.'

महिला टी-20 चैलेंज के अब तक के चैंपियन

आपको बता दे 2018 में इस टूर्नामेंट की शुरुआत की गई थी लेकिन सिर्फ एक मैच खेला गया था. 2019 में इसे तीन टीमों का टूर्नामेंट कर दिया गया जिसमें वेलोसिटी, ट्रेलब्लेजर्स, सुपरनोवास नाम की टीमें उतरी थीं

पिछले साल तीन टीमों की कप्तान हरमनप्रीत कौर, मिताली राज और स्मृति मंधाना थीं. पिछले साल फाइनल में सुपरनोवा ने वेलोसिटी को चार विकेट से हराया था.

ट्रॉफी के साथ महिला टी-20 चैलेंज 2019 की चैंपियन सुपरनोवास

गौरतलब है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 13 वां सीजन 29 मार्च से 24 मई तक खेला जाएगा. टूर्नामेंट का पहला मैच रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस और धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा.

Last Updated : Mar 3, 2020, 12:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details