दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

VIDEO: BCCI ने दी उत्तराखंड क्रिकेट बोर्ड को मान्यता, मुख्यमंत्री ने जताई खुशी - त्रिवेंद्र सिंह रावत

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखण्ड क्रिकेट संघ को बीसीसीआई से मान्यता मिलने पर कहा कि, 'उत्तराखण्ड को बीसीसीआई से मान्यता दिलाने के लिए सभी ने मिलकर कोशिश की और इसके लिए सभी लोग बधाई के पात्र हैं.'

BCCI logo

By

Published : Aug 15, 2019, 3:19 AM IST

Updated : Sep 27, 2019, 1:35 AM IST

देहरादून: उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश क्रिकेट संघ को बीसीसीआई से मान्यता मिलने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इससे राज्य के युवा खिलाडियों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा .

मुख्यमंत्री रावत ने यहां मुख्यमंत्री आवास में पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट एवं प्रदेश संघ के अधिकारियों से मुलाकात के दौरान यह बात कही.

देखिए वीडियो

रावत ने पदाधिकारियों द्वारा उनका आभार जताए जाने पर कहा कि राज्य हित सर्वोपरि होता है और खेल भावना यही कहती है कि सफलता के लिए टीम भावना से काम किया जाए.

उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड को बीसीसीआई से मान्यता दिलाने के लिए तमाम राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता को परे रखकर सभी ने मिलकर कोशिश की और इसके लिए सभी लोग बधाई के पात्र हैं, उन्होंने कहा कि आगे भी हमें इसी भावना को बनाए रखना है.

बीसीसीआई से मान्यता मिलने को राज्य के लिये विशेष उपलब्धि बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 19 वर्ष से किये जा रहे प्रयासों को अब मान्यता मिली है, उन्होंने कहा कि राज्य के खिलाड़ी और खेल प्रेमी लम्बे समय से इस पल का इन्तजार कर रहे थे और इससे राज्य में क्रिकेट को नया मुकाम मिलेगा.

उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत
उन्होंने कहा कि अब हमारे खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए दूसरे राज्यों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा जिससे क्रिकेट जगत में उत्तराखण्ड को नई पहचान भी मिलेगी.मुख्यमंत्री ने कहा कि अब राज्य में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट की बड़ी प्रतिस्पर्धाएं होंगी जिससे राज्य में पर्यटन एवं आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा.
Last Updated : Sep 27, 2019, 1:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details