नई दिल्ली : अजित सिंह की अगुवाई में बीसीसीआई की आठ सदस्यीय टीम मंगलवार को दुबई पहुंची और अभी वह क्वारंटीन पर है. सिंह पहले ही कह चुके हैं कि 19 सितंबर से शुरू होने वाला आईपीएल पूर्व के टूर्नामेंटों की तुलना में अधिक सुरक्षित है क्योंकि ये जैव सुरक्षित वातावरण में खेला जाएगा.
स्टेडियम में दर्शक नहीं होंगे और प्रशंसकों को टीम होटल में आने की अनुमति नहीं दी जाएगी. ऐसे भी वाकये हुए हैं जबकि भ्रष्ट लोगों ने प्रशंसक के रूप में खिलाड़ियों से संपर्क किया. एसीयू सभी आठ टीमों से अलग अलग बात करेगी तथा ये सत्र उन युवा खिलाड़ियों के लिए अधिक उपयोगी होगा जिन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट या आईपीएल की चकाचौंध का अनुभव नहीं है. स्थापित खिलाड़ी पहले ही एसीयू के नियमों से अवगत हैं.
सिंह ने एक समाचार एजेंसी से कहा, ''इस बार वीडियो काउंसलिंग होगी और ये एक के बाद एक आधार नहीं की जाएगी. हम इसे समूह और व्यक्तिगत आधार पर भी कर सकते हैं. ये परिस्थितियों पर निर्भर है. हम एक टीम के बाद दूसरी टीम के साथ काउंसलिंग करेंगे.''