दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विंडीज से क्लीन स्वीप होने पर BCB अध्यक्ष का फूटा गुस्सा, बोले- स्पिनर्स पर निर्भरता से असंतुष्ट हूं - bcb president

बांग्लादेश की ओर से चंटगांव टेस्ट में सिर्फ एक तेज गेंदबाज खेला था. इस बात की काफी आलोचना भी हुई. उसके बाद ढाका टेस्ट में भी उन्होंने सिर्फ एक पेसर उतारा.

Nazmul Hassan Papon
Nazmul Hassan Papon

By

Published : Feb 15, 2021, 8:24 AM IST

ढाका :बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष नजमुल हसन पापोन ने बांग्लादेश के वेस्टइंडीज के खिलाफ क्लीन स्वीप होने के बाद निराशा जताई है. वे बांग्लादेश के स्पिनर्स पर निर्भरता से संतुष्ट नहीं दिखे. उन्होंने अपना गुस्सा ये कह कर जाहिर किया कि आत्मविश्वास होने के बाद भी तेज गेंदबाजों को मौका नहीं मिलता.

बांग्लादेश की ओर से चंटगांव टेस्ट में सिर्फ एक तेज गेंदबाज खेला था. इस बात की काफी आलोचना भी हुई. उसके बाद ढाका टेस्ट में भी उन्होंने सिर्फ एक पेसर उतारा.

पापोन का कहना है कि बांग्लादेश के स्पिनर्स से कहीं ज्यादा बेहतर पेसर्स हैं. शाकिब अल हसन सिर्फ अच्छे स्पिनर हैं. उन्होंने कहा, "एक बात के लिए कोई संदेह नहीं है कि हमारे पेसर्स स्पिनर्स से काफी बेहतर हैं. हमारे पास कुछ ही अच्छे स्पिनर्स हैं."

उन्होंने आगे कहा, "शाकिब की बात नहीं कर रहे, कितने स्पिनर्स हैं? दो या तीन. लेकिन हमारे पास बहुत सारे अच्छे तेज गेंदबाज हैं. पांच पेसर्स हैं. वो क्यों नहीं खेल रहे? उनको चंटगांव टेस्ट में खेलना चाहिए था लेकिन वो नहीं खेले. यहां कम ये कम दो खेलेंगे, उन्होंने कहा था. लेकिन वो क्यों नहीं खेले? मुझे सभी से क्लैरिटी चाहिए, बिलकुल. मैं सबसे पूछूंगा, सिर्फ कोच या कप्तान से नहीं."

यह भी पढ़ें- ISL-7 : बेंगलुरू के सामने होगी मुंबई की चुनौती

आपको बता दें कि बांग्लादेश में कई अच्छे तेज गेंदबाज हैं जो टीम में जगह भी बना रहे हैं. लेकिन स्पिनर्स पर निर्भर होना वो नहीं छोड़ रहे. पापोन ने कहा, "2019 में अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट से बस मैंने स्पिनिंग विकेट के बारे में सुना है. एक समय था जब हम स्पिन में अच्छे थे क्योंकि हमारे पेसर्स अच्छे नहीं थे. पिछले तीन साल से हम यही सोच रहे हैं कि विकेट्स को स्पिन फ्रेंडली कैसे बनाएं. ऐसा नहीं है कि हमने कोई उन्नति नहीं की, हमने घरेलू क्रिकेट में बहुत उन्नति की है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details