नई दिल्ली: भारतीय कप्तान विराट कोहली को मंगलवार को एशिया एकादश टीम में शामिल किया गया जो अगले महीने ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में 'बंगबंधू 100 ईयर सेलीब्रेशन' के तहत फाफ डु प्लेसिस की अगुआई वाली विश्व एकादश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला खेलेगी.
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने एशिया इलेवन के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है जिसमें विराट कोहली, केएल राहुल समेट छह भारतीय क्रिकेटर शामिल हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को एक मैच के लिए टीम में शामिल किया है लेकिन यह उनकी उपलब्धता पर निर्भर करेगा. बीसीसीआई ने हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं की है.
सूत्रों के मुताबिक बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने खिलाड़ियों की उपलब्धता को देखने के बाद ही बीसीबी को नाम भेजे थे.
इन मैचों का आयोजन बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजिबुर रहमान की जन्मशति के जश्न के तौर पर 18 से 22 मार्च के बीच किया जाएगा.
एशिया एकादश में भारत के सलामी बल्लेबाजों शिखर धवन और लोकेश राहुल, विकेटकीपर ऋषभ पंत, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और स्पिनर कुलदीप यादव को भी शामिल किया गया है.
एशिया इलेवन में कोई भी पाकिस्तानी खिलाड़ी शामिल नहीं है. दरअसल पाकिस्तान सुपर लीग खेली जा रही है और इसी वजह से पाकिस्तानी क्रिकेटर इस लीग में शामिल नहीं हुए हैं.
एशिया एशिया इलेवन में भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल और अफगानिस्तान के क्रिकेटर शामिल हैं.
विश्व एकादश, एशिया एकादश में शामिल खिलाड़ी टीमें इस प्रकार हैं:
एशिया एकादश:लोकेश राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, तिसारा परेरा, लसिथ मलिंगा, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, मुस्तफिजुर रहमान, तमीम इकबाल, मुशफिकुर रहीम, लिटन दास और संदीप लामिचाने.
विश्व एकादश:एलेक्स हेल्स, क्रिस गेल, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), निकोलस पूरन, ब्रेंडन टेलर, जानी बेयरस्टो, कीरोन पोलार्ड, आदिल राशिद, शेल्डन कोटरेल, लुंगी एनगिडी, एंड्रयू टाइ और मिशेल मैक्लेनाघन.