हैदराबाद : अफगानिस्तान के युवा स्पिनर मुजीब उर रहमान कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्हें फिलहाल गोल्ड कोस्ट हास्पिटल में एडमिट किया गया हैं.
मुजीब पिछले हफ्ते ही अपने घर काबुल से अपने अन्य साथियों के साथ बिग बैश लीग में हिस्सा लेने क्वींसलैंड पहुंचे थे. लेकिन अनिवार्य क्वारंटीन के दौरान उनमें शुरुआती लक्षण दिखने के बाद उनका टेस्ट किया गया जिसमें उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. उनको क्वींसलैंड के नियमों के अनुसार दो हफ्तों का क्वारंटीन में रखा गया था.
मुजीब उर रहमान बीबीएल में ब्रिस्बेन हीट टीम का हिस्सा हैं. यह बीबीएल के लिए उनका तीसरा सीजन है.
क्वींसलैंड क्रिकेट के चीफ टेरी सेवेंसन ने बताया, 'हम इस युवा खिलाड़ी पर नजर बनाए हुए हैं और उनका पूरा ध्यान रखा जा रहा है. साथ ही हम अधिकारियों के साथ भी सामंजस्य स्थापित कर रहे हैं जिससे खिलाड़ियों को कोई दिक्कत न हो.'
बीग बैश के मुखिया एलिस्टर डोडसन ने कहा, 'इस सीजन खिलाड़ियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है. मुजीब उर और ब्रिस्बेन हीट को हम पूरा सहयोग कर रहे हैं. साथ ही हम यह भी सुनिश्चित कर रहे रहें है सभी नियमों का पालन हो.'
इससे पहले टी20 क्रिकेट के जाने माने लेग स्पिनर नेपाल के संदीप लामिछाने बिग बैश लीग की शुरुआत से दो सप्ताह पहले कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाए गए थे. लामिछाने को बीबीएल में होबार्ट हरीकेंस के लिए खेलना है.