दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

BBL : स्टार्क की 6 साल बाद सिडनी सिक्सर्स में वापसी - sydney sixers

मिशेल स्टार्क 2011-12 सीजन में सिडनी सिक्सर्स की उस टीम का हिस्सा थे, जिसने पहली बार बीबीएल ट्रॉफी जीती थी. उन्होंने सिक्सर्स के लिए 10 मैचों में 20 विकेट लिए हैं.

मिशेल स्टार्क
मिशेल स्टार्क

By

Published : Nov 9, 2020, 7:16 PM IST

सिडनी :ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क की छह साल बाद बिग बैश लीग (बीबीएल) में वापसी हुई है. उन्होंने लीग के आगामी सीजन के लिए सिडनी सिक्सर्स के साथ करार किया है. स्टार्क भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज के चलते केवल आखिरी तीन लीग मुकाबले और फाइनल सीरीज के लिए ही उपलब्ध रह पाएंगे.

मिशेल स्टार्क

वह 2011-12 सीजन में सिडनी सिक्सर्स की उस टीम का हिस्सा थे, जिसने पहली बार बीबीएल ट्रॉफी जीती थी. उन्होंने सिक्सर्स के लिए 10 मैचों में 20 विकेट लिए हैं.

स्टार्क ने कहा, " पांच सीजन के बाद फिर से वापसी करना शानदार है. मैंने बीबीएल के पहले सीजन से ही सिक्सर्स के साथ अपनी यात्रा शुरू की थी और यह सफर चलता रहा. मेरी पत्नी एलिसी हीली भी सिक्सर्स की टीम का हिस्सा बनीं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details