दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

BBL-10 : टॉम करन की जगह सिक्सर्स के लिए खेलेंगे जैक बॉल - tom curran news

जैक अपने देश के टॉम करन के स्थान पर सिक्सर्स के स्थान पर आए हैं. वहीं टॉम करन अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए बीबीएल से नाम वापस ले लिया है.

BBL-10: jack ball to play in Tom curran
BBL-10: jack ball to play in Tom curran

By

Published : Dec 10, 2020, 8:04 PM IST

सिडनी:सिडनी सिक्सर्स ने बिग बैश लीग (BBL) के आगामी 10वें सीजन के लिए इंग्लैंड के जैक बॉल के साथ करार किया है. जैक गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका से रवाना होंगे जहां वो राष्ट्रीय टीम के साथ हैं. वो बीबीएल के मौजूदा विजेता के साथ क्रिसमस के बाद जुडेंगे. इससे पहले वो अपना क्वारंटीन पूरा करेंगे.

जैक बॉल

ये भी पढ़े:AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में 30000 दर्शकों को मिलेगी एंट्री

जैक अपने देश के टॉम करन के स्थान पर सिक्सर्स के स्थान पर आए हैं. उन्होंने परिवार के साथ समय बिताने के लिए बीबीएल से नाम वापस ले लिया है.

ये भी पढ़े:कोहली, रोहित का आईसीसी वनडे रैंकिंग में दबदबा कायम

जैक टीम के गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत करेंगे जिसमें बेन ड्वारसुइस, जैक्सन बर्ड, गुरिंदर संधू, ल्यॉय पोप, बेन मानेनटी और अनुभली स्टीव ओ कीफ हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details