नई दिल्ली: भारत के अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने इंग्लैंड के खिलाफ 2011 टेस्ट सीरीज में खेली गई अपनी 84 रनों की पारी को याद किया है. मिश्रा ने इस सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में सचिन तेंदुलकर के साथ बल्लेबाजी की थी जिसे वो अपने टेस्ट करियर के सबसे यादगार पलों में गिनते हैं.
लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेले गए सीरीज के चौथे मैच में मिश्रा ने पहली पारी में 43 रन बनाए थे और फिर दूसरी पारी में 84 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने सचिन के साथ बल्लेबाजी की थी जिन्होंने 91 रनों की पारी खेली थी. हालांकि इन दोनों के प्रयास जाया चले गए थे क्योंकि भारत को उस मैच में हार मिली थी.
मिश्रा ने अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के साथ इंस्टाग्राम पर बात करते हुए कहा, "मुझे सचिन पाजी के साथ बल्लेबाजी करने पर गर्व है. मुझे लगता है कि वो मेरे टेस्ट करियर के सबसे यादगार पलों में से एक है. हम 2011 में इंग्लैंड के दौरे पर थे. मैंने पहली पारी में 43 रन बनाए थे."
उन्होंने कहा, "दूसरी पारी में हमें फॉलोऑन मिला था और हमें हार टालने के लिए खेलना था. मैं नाइटवॉचमैन की तरह गया था और सचिन पाजी ने पूरा पारी के दौरान मेरा मार्गदर्शन किया था."