कराची: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद मिसबाह ने पत्रकारों से कहा, ''इस सीरीज में दोनों टीमों के बल्लेबाजों को जूझना पड़ा क्योंकि स्पिनरों ने अच्छी गेंदबाजी की. स्पिनरों के खिलाफ हमारी बल्लेबाजी पर गौर करने की जरूरत है.
हमें इसमें सुधार करना होगा.'' उन्होंने कहा, ''सच्चाई ये है कि हमने स्पिन को अच्छी तरह से नहीं खेला और अगर हमें भारत में विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करना है तो हमें स्पिन को अच्छी तरह से खेलना सीखना होगा और जिस तरह से हम स्पिनरों को खेल रहे हैं उसमें सुधार करना होगा.''
मिसबाह ने इसके साथ ही संकेत दिए कि टी20 विश्व कप के लिए शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज जैसे सीनियर उनकी योजना का हिस्सा हैं. उन्होंने कहा, ''जब कुछ खिलाड़ी वापसी करेंगे तो चीजों में सुधार होगा और हमें इस पर काम करने की जरूरत है.''
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को चार विकेट से हरा टी20 सीरीज पर किया कब्जा, जीत में चमके मोहम्मद नवाज
इससे पहले टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान के मुख्य कोच मिसबाह उल हक ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी टीम की 2-0 की जीत की सराहना करते हुए कहा है कि इससे देश के क्रिकेट को जरूरी बढ़ावा मिलेगा. पाकिस्तान ने 2003 से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली सीरीज जीती है. मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए मिसबाह ने कहा कि न्यूजीलैंड में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज काफी अहम थी.