मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो अपनी जादुई कला को दिखा रहे हैं. भारत की सीमित ओवरों की टीम के नंबर-4 के बल्लेबाज अय्यर अपने बल्ले से टेनिस गेंद को मारते हैं तो वो उनके कुत्ते के पास जाती है और फिर उनके परिवार वालों से होते हुए पंखे से टकरा एक अलमारी में रखे एक गिलास में जाती है.
अय्यर ने शेयर की वीडियो
अय्यर ने इस वीडियो के अंत में कहा, "ये जादू है या हकीकत.' वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, "बल्लेबाजी अभ्यास." अगर हालात सामान्य होते तो अय्ययर इस समय आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर रहे होते.
कोरोनावायरस की वजह से सभी खेल टूर्नामेंट रद या स्थगित कर दिया गया हैं. ऐसे में श्रेयस अपने खेल को और बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं. वे घर से बाहर तो नहीं जा रहे लेकिन उन्होंने घर पर ही प्रैक्टिस के अलग-अलग तरीके खोज निकाले हैं.
इससे पहले श्रेयस अय्यर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडिल से एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो घर के अंदर फील्डिंग की प्रैक्टिस कर रहे हैं. उनकी इस प्रैक्टिस का अंदाज काफी अलग था लेकिन मजेदार है. फैंस को श्रेयस का ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है.
इस वीडियो में अय्यर अंडे, रिमोट और कपड़ों को बॉल की तरह कैच करचे हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा - जहां भी आप देखो, वहां फील्डिंग प्रैक्टिस ही है.