कराची: सईद अजमल और फैजल इकबाल इस बात से निराश थे कि श्रीलंका के 10 खिलाड़ियों ने कराची और लाहौर में होने वाली आगामी वनडे और टी20 श्रृंखला से हटने का फैसला किया है.
स्टार स्पिनर अजमल ने पाकिस्तान टीवी चैनल के शो में कहा कि, "जब इन श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने दौरे से हटने का फैसला किया तो मुझे बहुत दुख हुआ क्योंकि हमारे देश में सुरक्षा की स्थिति पहले से काफी बेहतर हो गई है. हमारा बोर्ड या सरकार किसी को भी पाकिस्तान में खेलने के लिये तब तक नहीं पूछेंगे जब तक वे खुद इस बारे में सुनिश्चित नहीं होंगे कि खिलाड़ियों को बेहतर सुरक्षा प्रदान की जा सके."