ढ़ाका: बांगलादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान का एक ट्विट इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. तमाम विरोधों के बाद पाकिस्तान पहुंची बांग्लादेशी टीम के सदस्य मुस्ताफिजुर रहमान ने पाक एयरपोर्ट पर साथी क्रिकेटरों के साथ जो फोटो ट्विटर पर पोस्ट की है इसमें उन्होंने फैंस से दुआओं में याद रखने की अपील की है.
पाकिस्तान पहुंचते ही बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने फैंस से मांगी सलामती की दुआ - twitter
मुस्ताफिजुर रहमान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट डाला है जिसके साथ उन्होंने फैंस से दुआओं में याद रखने की अपील की है. बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान दौरे पर दो टेस्ट, तीन टी20 और एक वनडे खेलेगी.
bangladesh
ये भी पढ़़े- उम्मीद है कि बुशफायर क्रिकेट बैश से पीड़ितों को मदद मिलेगी : सचिन तेंदुलकर
इससे पहले श्रीलंकाई टीम ने ही वनडे और टी20 सीरीज के लिए पाक गई थी. पाकिस्तान में साल 2008 में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर हुए आतंकी हमले के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट लगभग ठप पड़ा है.
Last Updated : Feb 18, 2020, 3:26 AM IST