दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आक्रामक जश्न मनाना पड़ा महंगा, अबु जायेद को आईसीसी से मिली चेतावनी - abu Jayed lated news

रावलपिंडी टेस्ट मैच में पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली को आउट करने के बाद गलत तरीके से चिल्लाने पर अबु जायेद को आईसीसी ने चेतावनी दी है. इसके साथ ही जायेद के खाते में अनुशासन समिति ने एक डिमेरिट अंक जोड़ा है.

Abu Jayed
Abu Jayed

By

Published : Feb 11, 2020, 8:15 AM IST

Updated : Feb 29, 2020, 10:48 PM IST

रावलपिंडी: पाकिस्तान के साथ यहां के पिंडी स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली को आउट करने के बाद उनके काफी करीब जाकर गलत तरीके से चिल्लाने पर बांग्लादेश के पेसर अबु जायेद को आईसीसी की तरफ से चेतावनी मिली है.

आईसीसी

यह घटना शनिवार को खेल के दूसरे दिन की है. बांग्लादेश ये टेस्ट मैच एक पारी और 44 रनों से हार गया.

आईसीसी ने एक बयान में कहा, 'जायेद ने आईसीसी की खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए आचार संहिता की धारा 2.5 का उल्लंघन किया है. ये विकेट गिरने के समय आक्रामक प्रतिक्रिया के संबंध में है.'

टीम के साथ अबु जायेद

जायेद ने मैच के दूसरे दिन पाकिस्तान की पहली पारी के 23वें ओवर में अली को आउट करने के बाद गलत तरीके से जश्न मनाया था. अजहर ने भी इसका आक्रामक जवाब दिया था. आईसीसी ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन माना और जायेद को चेतावनी दी.

अबु जायेद

जायेद के खाते में अनुशासन समिति ने एक डिमेरिट अंक जोड़ा है. 24 महीने में जायेद की यह इस तरह की पहली गलती है.

लेवल 1 का उल्लंघन करने वाले जायेद ने अपनी गलती मान ली है और सजा भी स्वीकार कर लिया है. इसके बाद आधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं हुई.

अबु जायेद

इस तरह के उल्लंघन में कम से कम चेतावनी मिलती है और अधिक से अधिक मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगता है और एक या दो डिमेरिट अंक जोड़े जाते हैं.

Last Updated : Feb 29, 2020, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details