दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बड़ी बहन की मौत के सदमे के बीच बांग्लादेशी कप्तान ने दिलाई टीम को जीत

बांग्लादेश अंडर 19 टीम के कप्तान अकबर अली ने भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबले में नाबाद 43 रनों की पारी खेली थी.

Bangladeshi
Bangladeshi

By

Published : Feb 11, 2020, 12:55 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 11:30 PM IST

ढाका: बांग्लादेश को अंडर 19 विश्व कप दिलाने वाले कप्तान अकबर अली फाइनल में मैच जिताने वाली पारी खेलते समय अपनी बड़ी बहन के इंतकाल के सदमे से भी जूझ रहे थे. बांग्लादेश ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका में भारत को हराकर पहली बार खिताब जीता.

अठारह बरस के अकबर की बहन की 22 जनवरी को जुड़वां बच्चों को जन्म देते समय मौत हो गई थी. बांग्लादेशी मीडिया के अनुसार खदीजा खातून के इंतकाल के बारे में अकबर को बताया नहीं गया था लेकिन बाद में उन्हें अपने भाई से इसकी जानकारी मिली.

बांग्लादेश के कप्तान अकबर अली

अकबर के पिता ने कहा,"वो अपनी बहन के सबसे करीब था. वो अकबर से बहुत प्यार करती थी." उन्होंने कहा,"हमने पहले उसे नहीं बताया. पाकिस्तान के मैच के बाद उसने फोन किया और अपने भाई से पूछा. मेरे भीतर उससे बात करने की हिम्मत नहीं थी."

फाइनल में अकबर अली

खदीजा ने 18 जनवरी को ग्रुप सी में बांग्लादेश की जिम्बाब्वे पर जीत देखी थी लेकिन अपने भाई को देश का पहला विश्व कप जीतते देखने के लिए जिंदा नहीं रही. अकबर ने नाबाद 43 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया.

बांग्लादेश अंडर 19 टीम

फाइनल मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बांग्लादेशी कप्तान अकबर ने विश्व कप जीतने को सपना पूरा होने जैसा है बताया था.

Last Updated : Feb 29, 2020, 11:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details