दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

BAN vs WI Highlights : बांग्लादेश की ऐतिहासिक जीत, वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया - शाई होप

विश्व के नंबर-1 हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने एक बार फिर बताया है कि वो बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं. इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने बेहतरीन जुझारूपन से आईसीसी विश्वकप 2019 के मैच में विंडीज को 7 विकेट से हार के लिए विवश कर दिया.

BAN vs WI

By

Published : Jun 17, 2019, 10:54 PM IST

Updated : Jun 17, 2019, 11:48 PM IST

टॉन्टन : विंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शाई होप (96), इविन लुइस (70) और शिमरन हेटमायेर के तेज 50 रनों के दम पर बांग्लादेश के सामने 322 रनों का लक्ष्य रखा. विंडीज के गेंदबाजी फॉर्म में है और यही देखते हुए बांग्लादेश की जीत की संभावनाएं कम लग रही थीं, लेकिन बांग्लादेश ने सिर्फ 41.3 ओवरों में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

देखिए वीडियो

ये विश्व कप में किसी भी टीम द्वारा रनों का पीछा करते हुए हासिल की गई दूसरी सबसे बड़ी जीत है जबकि बांग्लादेश की लक्ष्य का पीछा करते हुए ये सबसे बड़ी जीत है और इस ऐतिहासिक जीत के प्रमुख कारण बने शाकिब.

शाकिब ने शुरू से एक छोर पकड़े रखा और बेहतरीन नाबाद 124 (99 गेंदें, 16 चौके) रनों की पारी खेल अपनी टीम को इस विश्व कप में दूसरी जीत दिलाई. शाकिब को दूसरे छोर पर साथ की जरूरत थी जो उन्हें लिट्टन दास से मिला. दास ने नाबाद 96 (69 गेंदें, आठ चौके, चार छक्के) रनों की पारी खेली और शाकिब के साथ चौथे विकेट के लिए 189 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई.

शाकिब को मिला मैन ऑफ द मैच

आईसीसी का ट्वीट


शाकिब ने गेंद से भी योगदान दिया और दो सफलताएं हासिल की और इसलिए मैन ऑफ द मैच चुने गए. इन दोनों ने मुश्किल स्थिति में जुगलबंदी दिखाई और टीम की जीत के कारण बने.

शाकिब ने इस मैच में अपने वनडे करियर के छह हजार रन भी पूरे कर लिए. वह अपने देश के लिए यह मुकाम हासिल करने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. ये उनका इस विश्व कप में दूसरा शतक भी है. इससे पहले उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सैंकड़ा जमाया.

वेस्टइंडीज ने 321 रन बनाए

इससे पहले वेस्टइंडीज ने शाई होप, इविन लुईस तथा शिमरोन हेटमायर के अर्धशतक के दम पर 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 321 रन बनाए. होप ने 121 गेंदों पर 96 रन बनाए. उन्होंने चार चौके और एक छक्का लगाया. लुइस ने 67 गेंदों पर छह चौके और दो छक्कों की मदद से 70 रनों की पारी खेली। हेटमायेर ने तूफानी अंदाज में 26 गेंदों का सामना कर चार चौके और तीन छक्के जड़ 50 रन बनाए.

आखिरी के पांच ओवरों में टीम ने सिर्फ 33 रन ही जोड़े



होप को मुस्ताफिजुर ने अपना शिकार बना उन्हें चार रनों से शतक से रोक दिया. होप ने 121 गेंदों की पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया. अंत में जेसन होल्डर ने 33, डारने ब्रावो ने 19, ओशाने थॉमस (नाबाद 6) ने टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं रहे. आखिरी के पांच ओवरों में टीम ने सिर्फ 33 रन ही जोड़े.


बांग्लादेश की तरफ से मुस्ताफिजुर रहमान और मोहम्मद सैफउद्दीन ने तीन-तीन विकेट लिए. शाकिब अल हसन को दो सफलताएं मिलीं.

Last Updated : Jun 17, 2019, 11:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details