ढाका : बांग्लादेश के अहमद चौधरी स्टेडियम में खेले गए मैच में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 175 रन बनाए. बांग्लादेश की ओपनिंग साझेदारी अच्छी रही. पहले विकेट के लिए नजमुल शंटो और लिटन दास के बीच 49 रनों की साझेदारी हुई. लिटन दास ने 22 गेंदों में 38 रन बनाए.
कप्तान शाकिब अल हसन 10 रन बनाकर आउट हुए. जिसके बाद मुशफिकुर रहीम और महमूदुल्लाह ने पारी को संभाला. महमूदुल्लाह ने 41 गेंदों में 62 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और 1 चौका लगाया. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज रहीम ने 26 गेंद में 32 रन बनाए. जिम्बाब्वे की ओर से काईल जार्विस ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके.