दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोविड-19: फंड जुटाने के लिए मुशफिकुर रहीम अपना पंसदीदा बल्ला करेंगे नीलाम

मुशफिकुर रहीम ने कहा कि, 'मैं ऑनलाइन नीलामी के जरिए अपना वह बैट नीलाम के लिए दे रहा हूं, जिससे मैंने टेस्ट मैचों में अपना पहला दोहरा शतक लगाया था.'

Mushfiqur Rahim
Mushfiqur Rahim

By

Published : Apr 20, 2020, 1:29 PM IST

ढाका: बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने देश में कोविड-19 से जंग में मदद के लिए अपना बैट नीलाम करने का फैसला किया है. यह वही बैट है जिससे रहीम ने 2013 में श्रीलंका के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था.

एक क्रिकेट वेबसाइट के मुताबिक रहीम ने कहा, "मैं ऑनलाइन नीलामी के जरिए अपना वह बैट नीलाम के लिए दे रहा हूं, जिससे मैंने टेस्ट मैचों में अपना पहला दोहरा शतक लगाया था."

मुशफिकुर रहीम

विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर ने 2013 में श्रीलंका के खिलाफ यह कारनामा किया था. रहीम टेस्ट मैचों में तीन दोहरे शतक लगा चुके हैं.

उन्होंने कहा, "मैं इसे ऑनलाइन नीलामी के लिए रखूंगा, और देखते हैं कि बात कैसे आगे बढ़ती है. मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि इस बैट के लिए ज्यादा से ज्यादा बोली लगाएं क्योंकि इससे होने वाली कमाई गरीब लोगों की मदद में खर्च होगी."

बांग्लादेश में कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या 2000 से आगे निकल गई है, जबकि इस महमारी की वजह से 91 लोगों की मौत हो चुकी है.

मुशफिकुर रहीम

आपको बता दें कि पिछले हफ्ते स्टार आलराउंडर शाकिब अल हसन ने अपने साथी खिलाड़ियों से अपील की थी कि वे अपना क्रिकेट से जुड़ा सामान और जर्सी नीलाम करके गरीबों की मदद करें. इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने अपनी विश्व कप फाइनल की जर्सी को नीलाम करके 65 हजार पाउंड जुटाए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details