हैदराबाद : बांग्लादेश टेस्ट टीम के कप्तान मोमिनुल हक कोरोनावायरस से संक्रमित पाएं गए हैं. उनके साथ उनकी पत्नी भी कोविड संक्रमित हैं.
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, हक फिलहाल घर में ही आइसोलेशन पर हैं. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज में पहले मामूली लक्षण दिखाए दिए थे और फिर उन्होंने टेस्ट कराया, जिसका परिणाम पॉजिटिव आया.
मोमिनुल ने साल 2013 में श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश के लिए टेस्ट डेब्यू किया था. इसके बाद से वे देश के लिए 40 टेस्ट मैच खेले चुके है.