दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

श्रीलंका में बांग्लादेश को रहना होगा एक सप्ताह क्वारंटीन - बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड कार्यकारी (सीईओ)

श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने कहा है कि बांग्लादेश को श्रीलंका पहुंचने पर एक सप्ताह के लिए क्वारंटीन रहना होगा.

Sri Lanka
Sri Lanka

By

Published : Sep 13, 2020, 7:37 PM IST

ढाका : बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड कार्यकारी (सीईओ) ने इस बात की जानकारी दी. एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, एसएलसी ने बीसीबी को इस बात की जानकारी दी कि टीम को यहां ट्रेनिंग शुरू करने से पहले एक सप्ताह तक क्वारंटीन रहना होगा.

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड

शुरुआत में ऐसी खबरें थी की टीम को हो सकता है कि क्वारंटीन से न गुजरना पड़े इसलिए 27 सितंबर को कोलंबो जाने के बाद अगले दिन टीम अभ्यास शुरू कर सकती है.

दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 23 अक्टूबर से हो रही है लेकिन स्थानीय स्वास्थ अधिकारियों के नियमों के मुताबिक अब सात दिन क्वारंटीन रहने के कारण टीम के कार्यक्रम में बदलाव हो सकता है और नियमों का पालन करने में बीसीबी को कोई परेशानी भी नहीं है.

श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाड़ी

चौधरी ने शनिवार को कहा, "एसएलसी के साथ हुई हमारी आखिरी बातचीत में उन्होंने हमसे कहा है कि हमें शुरुआती सात दिनों के लिए क्वारंटीन रहना होगा. इसके बाद खिलाड़ी ट्रेनिंग कर सकते हैं. हमारा मानना है कि अगर क्वारंटीन के दिनों की संख्या सात है तो हम अपनी रणनीति के हिसाब से आगे बढ़ सकते हैं लेकिन हमें लगता है कि आगे बढ़ने से पहले हमें एसएलसी के फीडबैक का इंतजार करेंगे."

उन्होंने कहा, "हमारे कुछ विदेशी कोच सीधे कोलंबो में ही टीम के साथ जुड़ेंगे. इसलिए हमें पता होना चाहिए कि उनके लिए प्रोटोकॉल क्या हैं. एसएलसी हमें इस बारे में जानकारी दे देगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details