कोलकाता : बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना शुक्रवार सुबह 10 बजे कोलकाता पहुंच गई थीं. वे आज ईडन गार्डन्स में होने वाले ऐतिहासिक पिंक बॉल टेस्ट के लिए खासतौर से आमंत्रित की गई हैं. कोलकाता पहुंचते ही बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली खुद उनको रिसीव करने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे.
भारत और बांग्लादेश पहली बार पिंक बॉल टेस्ट खेलेगी. इस फॉर्मेट के लिए आईसीसी ने सात सालों के बाद मान्यता दी है. हसीना के अलावा सचिन तेंदुलकर, कपिल देव भी कोलकाता पहुंच चुके हैं. कोलकाता पहुंचने के बाद हसीना और बंगाल की मुख्यमंत्री शेख हसीना ने मुलाकात भी की.