दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पिंक टेस्ट के लिए कोलकाता पहुंचीं बांग्लादेश की PM शेख हसीना - प्रधानमंत्री शेख हसीना

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट के लिए कोलकाता पुहंच चुकी हैं. उन्होंने बंगाल की सीएम ममता बैनर्जी से भी मुलाकात की है.

HASINA

By

Published : Nov 22, 2019, 12:18 PM IST

कोलकाता : बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना शुक्रवार सुबह 10 बजे कोलकाता पहुंच गई थीं. वे आज ईडन गार्डन्स में होने वाले ऐतिहासिक पिंक बॉल टेस्ट के लिए खासतौर से आमंत्रित की गई हैं. कोलकाता पहुंचते ही बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली खुद उनको रिसीव करने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे.


भारत और बांग्लादेश पहली बार पिंक बॉल टेस्ट खेलेगी. इस फॉर्मेट के लिए आईसीसी ने सात सालों के बाद मान्यता दी है. हसीना के अलावा सचिन तेंदुलकर, कपिल देव भी कोलकाता पहुंच चुके हैं. कोलकाता पहुंचने के बाद हसीना और बंगाल की मुख्यमंत्री शेख हसीना ने मुलाकात भी की.

यह भी पढ़ें- D/N Test से पहले 'दादा' ने शेयर कीं पिंक मिठाइयों की तस्वीरें

भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के साथ शुक्रवार से यहां ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले ऐतिहासिक दिन-रात टेस्ट मैच को जीतकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details