हैदराबाद : अपनी घातक गेंदबाजी के कारण दुनियाभर में मशहूर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह की तरह अब एक बांग्लादेशी गेंदबाज भी सामने आया है.
बुमराह की तरह ही गेंदबाजी करते हुए इस खिलाड़ी का वीडियो वायरल हो रहा है. ये खिलाड़ी अभी बांग्लादेश टीम से जुड़ा है या नहीं, ये साफ नहीं हुआ है. लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट टीम की तरह दिखने वाली टी-शर्ट पहन रखी है.
VIDEO : बांग्लादेश ने ढूंढ निकाला अपना जसप्रीत बुमराह - video news
बांग्लादेश के एक खिलाड़ी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें ये खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह के एक्शन को हूबहू नकल करता नजर आ रहा है.
bumrah
यह भी पढ़े- 'पंत को खेल में सुधार करने की जरूरत'
इस वीडियो के वायरल होने के बाद जसप्रीत बुमराह ने खुद इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि एक समय ऐसा था जब मैं दूसरों के एक्शन को कॉपी करता था आज मेरा ही एक्शन कॉपी हो रहा है.
जसप्रीत बुमराह के रिकॉर्ड की बात करे तो इस खिलाड़ी ने साल 2016 में वनडे में डेब्यू किया था. वनडे प्रारूप में बुमराह ने अबतक 58 मैच खेले हैं और 103 विकेट चटकाए हैं.
Last Updated : Sep 28, 2019, 3:21 PM IST