कोलंबो :26 जुलाई से प्रेमदास इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुरू हो रही बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम बांग्लादेश कोलंबो पहुंच चुकी है. उनके लिए श्रीलंका ने कड़ी सुरक्षा का प्रबंध किया है. आपको बता दें कि इसी साल कोलंबो में ईस्टर के दिन घातक हमले हुए थे जिसके बाद पहली बार कोई बाहर की टीम वहां पहुंची है.
इस हमले में लगभग 250 लोग मारे गए थे. ये हमले होटल और चर्च में 21 अप्रैल 2019 को हुए थे जिसके बाद से ही वहां एमरजेंसी लगी हुई है. अब जब बांग्लादेश क्रिकेट टीम वहां पहुंची है, तब होटल में सुरक्षा बल तैनात है.
ODI सीरीज के लिए श्रीलंका पहुंची टीम बांग्लादेश, मिली कड़ी सुरक्षा
बांग्लादेश क्रिकेट टीम और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. ये सीरीज 26 जुलाई से शुरू हो जाएगी. इसके लिए बांग्लादेशी टीम कोलंबो पहुंच चुके हैं जहां उनका स्वागत कड़ी सुरक्षा में हुआ.
यह भी पढ़ें- WI दौरे के लिए आज होगा टीम इंडिया का ऐलान, इन युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
श्रीलंका को लगा था कि उस हमले के बाद न्यूजीलैंड पहली ऐसी टीम होगी जो उनके देश में आएगी. लेकिन अब न्यूजीलैंड अगले महीने दो टेस्ट मैच और चीन टी-20 मैच खेलने के लिए श्रीलंका आएगी.
न्यूजीलैंड का पहला टेस्ट 14 अगस्त को गाले में और दूसरा टेस्ट 22 अगस्त को कोलंबो के प्रेमदास स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच 31 अगस्त, 2 सितंबर और 6 सितंबर को टी-20 मैच खेले जाएंगे.