दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बांग्लादेश क्रिकेट टीम को पाकिस्तान में मिलेगी कड़ी सुरक्षा: पीसीबी - PAK VS BAN

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम को कड़ी सुरक्षा मुहैया कराने का आश्वासन दिया है. बांग्लादेश को पाकिस्तान में 3 टी20, एक वनडे और एक टेस्ट मैच खेलना है.

PCB
PCB

By

Published : Jan 21, 2020, 11:32 PM IST

Updated : Feb 17, 2020, 10:32 PM IST

कराची:बांग्लादेश क्रिकेट टीम को पाकिस्तान दौरे पर कड़ी सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी जो शुक्रवार से लाहौर में शुरू हो रहे तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के लिए आएगी.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के एक अधिकारी ने बताया कि टीम के पहुंचने से पहले बांग्लादेश राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के अधिकारी बुधवार को लाहौर पहुंचेंगे.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम
टीम के साथ बांग्लादेश के सुरक्षा और खुफिया विभाग के कम से कम पांच विशेषज्ञ भी होंगे जिसका नेतृत्व उनके सुरक्षाबल के खुफिया विभाग के महानिदेशक करेंगे.
बांग्लादेश और पाकिस्तान का पूरा शेड्यूल

ये भी पढ़े- कीवियों के खिलाफ वनडे-टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, धवन की जगह इन्हें मिला मौका

एक विश्वसनीय सूत्र ने कहा कि पीसीबी और सरकार से बार-बार आश्वासन दिए जाने के बाद बांग्लादेश टीम को दिन रात राष्ट्र प्रमुख स्तर की सुरक्षा प्रदान की जाएगी.

नजमुल हसन
बीसीबी (बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड) ने हालांकि अपने खुद के सुरक्षा प्रतिनिधिमंडल लाने पर जोर दिया.बीसीबी के अध्यक्ष नजमुल हसन ने ढाका में टीम के प्रशिक्षण शिविर का भी दौरा किया और खिलाड़ियों को क्रिकेट और मैचों पर ध्यान देने का सुझाव देते हुए कहा उनकी सुरक्षा का ध्यान दोनों देश के बोर्ड रखेंगे.
Last Updated : Feb 17, 2020, 10:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details