दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एक बार फिर बांग्लादेश टीम ने बढ़ाया मदद का हाथ, यूं की अंफान तूफान के पीड़ितों की मदद - बांग्लादेश क्रिकेट टीम

बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने कोरोनावायरस महामारी से लड़ने के लिए मदद करने के बाद अब अंफान तूफान के पीड़ितों की मदद की है.

बांग्लादेश क्रिकेट टीम
बांग्लादेश क्रिकेट टीम

By

Published : Jun 7, 2020, 8:10 AM IST

ढाका :कोरोनावायरस के कारण पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है. इस वायरस के कारण अभी तक पूरे विश्व में 3 लाख 83 हजार से अधिक लोग अपनी जान से हाथ धो बैठ हैं और 64 लाख से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित हैं. वहीं, भारत और पड़ोसी देश बांग्लादेश न सिर्फ कोरोना से परेशान है बल्कि अंफान तूफान के कारण हुई तबाही का भी सामना कर रहे हैं.

हालांकि, इस मुश्किल घड़ी में लोग एक दूसरे की मदद कर रहे हैं. तमीम इकबाल की अगुवाई वाली बांग्लादेश क्रिकेट टीम जो कोरोनावायरस के बीच मदद का हाथ बढ़ा चुकी थी, एक बार फिर सामने आई है. उन्होंने अंफान तूफान के पीड़ितों की मदद की है.

तमीम इकबाल

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तमीम ने सतखीरा में श्यामनगर उपजिला के निवासियों के लिए शुद्ध पानी की व्यवस्था की क्योंकि वे तूफान से बुरी तरह प्रभावित थे. तमीम ने फेसबुक पर पोस्ट लिख कर इस बात की जानकारी दी है.

तमीम ने फेसबुक पोस्ट कर लिखा- कोरोनावायरस महामारी के बीच बीते दिनों ही बांग्लादेश ने अंफान तूफान का सामना किया जिसने भारी तबाही मचाई है. देश का दक्षिणी क्षेत्र इस चक्रवात के कारण बहुत प्रभावित हुआ था. हमने पाया कि सतना के श्यामनगर में बहुत सारे लोग पीने के पानी की गंभीर पानी से जूझ रहे हैं.

यह भी पढ़ें- वेस्टइंडीज के बाद इन देशों की मेजबानी करना चाहता है ECB

तमीम ने आगे लिखा- राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों की ओर से उस क्षेत्र के निवासियों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई थी. अब हर दिन 1000 लोगों को पीने का पानी उपलब्ध कराया जा रहा है. कुछ स्थानीय लोगों और स्वयंसेवी संगठनों ने इस पहल में हमारी मदद की. वे उस क्षेत्र के लोगों को शुद्ध पानी पहुंचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. हम उनके प्रति हमेशा आभारी रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details