ढाका :कोरोनावायरस के कारण पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है. इस वायरस के कारण अभी तक पूरे विश्व में 3 लाख 83 हजार से अधिक लोग अपनी जान से हाथ धो बैठ हैं और 64 लाख से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित हैं. वहीं, भारत और पड़ोसी देश बांग्लादेश न सिर्फ कोरोना से परेशान है बल्कि अंफान तूफान के कारण हुई तबाही का भी सामना कर रहे हैं.
हालांकि, इस मुश्किल घड़ी में लोग एक दूसरे की मदद कर रहे हैं. तमीम इकबाल की अगुवाई वाली बांग्लादेश क्रिकेट टीम जो कोरोनावायरस के बीच मदद का हाथ बढ़ा चुकी थी, एक बार फिर सामने आई है. उन्होंने अंफान तूफान के पीड़ितों की मदद की है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तमीम ने सतखीरा में श्यामनगर उपजिला के निवासियों के लिए शुद्ध पानी की व्यवस्था की क्योंकि वे तूफान से बुरी तरह प्रभावित थे. तमीम ने फेसबुक पर पोस्ट लिख कर इस बात की जानकारी दी है.