दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

साथी खिलाड़ी के साथ मारपीट मामले में शहादत हुसैन पर पांच साल का बैन - शहादत हुसैन

बांग्लादेश के पूर्व तेज गेंदबाज शहादत हुसैन को पांच साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया, जिसमें दो साल की सजा निलंबित है. उनपर आरोप है कि उन्होंने मैच के दौरान टीम के साथी खिलाड़ी के साथ मारपीट की थी.

Shahadat Hossain

By

Published : Nov 19, 2019, 9:31 PM IST

Updated : Nov 19, 2019, 11:44 PM IST

ढाका: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को राष्ट्रीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शहादत हुसैन को मैच के दौरान टीम के साथी से मारपीट के कारण पांच साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया, जिसमें दो साल की सजा निलंबित है. अंपायरों ने शहादत की शिकायत की थी, जिन्हें रविवार को राष्ट्रीय क्रिकेट लीग के मैच के दौरान टीम के साथी को थप्पड़ और लात मारते देखा गया था.

बोर्ड ने बताया कि राष्ट्रीय महासंघ ने दो साल के प्रतिबंध को निलंबित रखा है लेकिन 'शारीरिक हमले' का आरोप स्वीकार करने वाले शहादत पर तीन लाख टका (3540 डॉलर) का जुर्माना भी लगाया गया है

बोर्ड के अधिकारी के अनुसार ढाका और खुलना के बीच मैच के दौरान गेंद को कैसे चमकाया जाए इस पर बहस के बाद 33 साल के शहादत ने युवा गेंदबाज अराफात सनी जूनियर पर हमला कर दिया था.

शहादत हुसैन

बीसीबी की तकनीकी समिति के प्रमुख मिनहाजुल अबेदिन ने कहा, 'उसके अतीत बर्ताव को ध्यान में रखते हुए हमने उसे पांच साल के लिए सजा देने का फैसला किया. इस प्रतिबंध के अंतिम दो साल निलंबित रहेंगे.' शहादत पर आजीवन प्रतिबंध भी लग सकता था. बांग्लादेश की ओर से 38 टेस्ट और 51 एकदिवसीय मैच खेलने वाले शहादत ने 2015 में लगभग दो महीने हिरासत के बिताए थे.

ये भी पढ़े- गुलाबी गेंद पर बोले भज्जी, कहा- फायदे में रहेंगे कलाई के स्पिनर

तब शहादत पर अपनी पत्नी और 11 साल की लड़की को प्रताड़ित करने का आरोप लगा था, जिसे उन्होंने घरेलू सहायिका के रूप में रखा था. अदालत में हालांकि उन्हें बरी कर दिया गया. शहादत 2018 में भी गलत कारणों से सुर्खियों में आए जब ढाका में उनकी कार को टक्कर मारने पर उन्होंने कथित तौर पर एक रिक्शा चालक को पीटा था.

Last Updated : Nov 19, 2019, 11:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details