दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बांग्लादेश ने रोमांचक मुकाबले में जिम्बाब्वे को 3 विकेट से हराया - बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को हराया

बांग्लादेश, अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे की बीच त्रिकोणीय टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से हराकर जीत से आगाज किया. ये ट्राईसीरीज 13 सितंबर से 24 सितंबर के बीच खेली जाएगी.

bangladesh beat zimbabwe

By

Published : Sep 14, 2019, 2:19 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 2:03 PM IST

ढाका : युवा बाल्लेाबाज अफीफ हुसैन की तूफानी पारी की बदौलत बांग्लादेश की टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत हासिल करने में सफल हुई. बारिश की वजह से ये मैच 18-18 ओवर का खेला गया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम ब्रैंडन टेलर के रूप में लगा. वो 6 रन बनाकर आउट हुए.


रेयान बर्ल ने 57 रन बनाए


हैमिल्टन मसाकाद्जा ने 26 गेंद में 34 रन बनाए. वहीं आखिरी के ओवरों में रेयान बर्ल और टिनोटेंडा मुटोमबोड्जी के बीच छठवें विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी की मदद से जिम्बाब्वे की टीम ने 18 ओवर में 5 विकेट खोकर 144 रन बनाए. रेयान बर्ल ने 57 रन बनाए.

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का ट्वीट


अफीफ हुसैन ने 52 रनों की पारी खेली


लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही. टीम ने 29 रन के अंदर 4 विकेट खो दिए थे. एक समय टीम 60 रन पर 6 विकेट खोकर ये मैच हारने की कगार पर थी. अफीफ हुसैन ने इसके बाद पारी को संभालते हुए 7वें विकेट के लिए मोसद्देक हुसैन के साथ मिलकर 82 रनों की साझेदारी की.

स्‍टीव स्मिथ ने लगाया लगातार 10वां अर्धशतक, तोड़ा इस दिग्गज खिलाड़ी का रिकॉर्ड

अफीफ हुसैन ने 26 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 52 रन बनाए. मोसद्देक हुसैन ने 30 रन बनाए. जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच आज त्रिकोणीय सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा.

Last Updated : Sep 30, 2019, 2:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details