दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बांग्लादेश ने पहले वनडे में जिम्बाब्वे को 169 रन से हराया - जिम्बाब्वे

बांग्लादेश की ओर से बनाए गए 321 रनों के लक्ष्य का पिछा कर रही जिम्बाब्वे की टीम 152 रन पर ही सिमट गई.

Bangladesh
Bangladesh

By

Published : Mar 1, 2020, 11:02 PM IST

Updated : Mar 3, 2020, 2:39 AM IST

सिलहट (बांग्लादेश): बांग्लादेश ने रविवार को पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में जिम्बाब्वे को 169 रन से करारी शिकस्त देकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली.

लिटन दास ने 105 गेंद में 13 चौके और दो छक्के की मदद से 126 रन की पारी खेली जिससे बांग्लादेश ने छह विकेट पर 321 रन बनाए. इसके बाद बांग्लादेश ने मोहम्मद सैफुद्दीन के तीन विकेट झटकने से जिम्बाब्वे को 39.1 ओवर में 152 रन पर समेट दिया. सैफुद्दीन ने 22 रन देकर तीन विकेट हासिल किए.

कप्तान मशरफी मुर्तजा और स्पिनर मेहदी हसन ने दो-दो विकेट चटकाए जिससे बांग्लादेश ने रनों के लिहाज से वनडे में सबसे बड़ी जीत हासिल की. पदार्पण कर रहे वेस्ले माधेवेरे ने जिम्बाब्वे के लिए सर्वाधिक 35 रन बनाए.

लिटन दास ने बनाए 126 रन

इससे पहले लिटन दास दूसरा वनडे शतक लगाने के बाद रिटायर्ड हर्ट हो गए. उन्होंने पहला शतक 2018 में एशिया कप फाइनल में लगाया था. लिटन ने तमीम इकबाल (24) के साथ पहले विकेट के लिए 60 रन और नजमुल हुसैन (29) के साथ दूसरे विकेट के लिए 80 रन की भागीदारी निभाई.

बांग्लादेश बनाम जिम्बाब्वे वनडे सीरीज

उनके अलावा मोहम्मद मिथुन ने 41 गेंद में 50 रन बनाये जबकि मोहम्मद सैफुद्दीन 16 गेंद में 28 रन बनाकर नाबाद रहे. मिथुन और महमूदुल्लाह रियाद (32) ने चौथे विकेट के लिए 68 रन की भागीदारी निभाई.

ट्वीट

जिम्बाब्वे के लिए क्रिस एमपोफू ने 68 रन देकर दो विकेट हासिल किए. श्रृंखला का दूसरा मैच इसी स्टेडियम में मंगलवार को खेला जाएगा.

Last Updated : Mar 3, 2020, 2:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details