दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

BAN vs WI : काइल मेयर्स के दोहरे शतक ने विंडीज को दिलाई ऐतिहासिक जीत - Kyle Mayers latest news

मेजबान टीम ने मेहमानों के सामने 395 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे मैच के अंतिम दिन 310 गेंदों पर 20 चौके सात छक्के लगाने वाले मेयर्स की ऐतिहासिक पारी की बदौलत मेहमानों ने सात विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.

BAN vs WI
BAN vs WI

By

Published : Feb 7, 2021, 5:13 PM IST

चटगांव :अपना पहला टेस्ट खेल रहे काइल मेयर्स (नाबाद 210) ने चौथी पारी में दोहरा शतक लगाने का असंभव सा कारनामा करते हुए रविवार को यहां जोहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को बांग्लादेश के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दिला दी.

ये भी पढ़े- वेस्टइंडीज के काइल मेयर्स ने रचा इतिहास, टेस्ट डेब्यू की चौथी पारी में लगाया दोहरा शतक

मेजबान टीम ने मेहमानों के सामने 395 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे मैच के अंतिम दिन 310 गेंदों पर 20 चौके सात छक्के लगाने वाले मेयर्स की ऐतिहासिक पारी की बदौलत मेहमानों ने सात विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. यह एशिया में हासिल किया गया अब तक का सबसे बड़ा लक्षय है.

कैरेबियाई टीम ने चौथे दिन की समाप्ति तीन विकेट पर 110 रनों पर की थी. निकरूमा बोनर 20 और मेयर्स 60 रनों पर नाबाद लौटे थे. लक्ष्य मुश्किल था लेकिन बोनर और मेयर्स ने उसे आसान बना दिया. दोनों ने 216 रनों की साझेदारी की.

बोनर तो 226 गेंदों पर 82 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन मेयर्स ने टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया.

वह एशिया मेंचौथी पारी में दोहरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. मेयर्स की बदौलत विंडीज ने ठीक उसी तरह की जीत हासिल की है जैसी कि बीते महीने भारत ने गाबा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हासिल की थी. मेयर्स को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 430 रन बनाए और फिर वेस्टइंडीज को पहली पारी में 259 रनों पर आउट कर दिया. इसके बाद मेजबान टीम ने 8 विकेट पर 223 रनों पर घोषित कर दी और मेहमानों को बड़ा लक्ष्य दिया. मेहमानों ने इसे मेयर्स की बहादुर पारी की बदौलत 127.3 ओवर मे हासिल कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details