दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अजिंक्य रहाणे ने नेट्स में की बल्लेबाजी प्रैक्टिस, देखिए VIDEO - चार मैचों की टेस्ट सीरीज

भारत के टेस्ट उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी चार मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले नेट्स में बल्लेबाजी की प्रैक्टिस की.

Ajinkya Rahane
Ajinkya Rahane

By

Published : Feb 3, 2021, 1:57 PM IST

चेन्नई: टेस्ट उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्हें नेट गेंदबाज सौरभ कुमार और के गौतम के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है. रहाणे ने कैप्शन के रूप में लिखा, "वापस प्रशिक्षण के लिए." वीडियो में रहाणे को बैकफुट और फ्रंटफुट दोनों पर शॉट खेलते देखा जा सकता है.

विराट कोहली की अगुवाई वाले भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले सोमवार को अपना पहला आउटडोर प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया.

कोरोनोवायरस के लिए तीन आरटी-पीसीआर परीक्षण नियमित अंतराल पर किए गए और सभी भारतीय खिलाड़ियों का नकारात्मक परीक्षण आया. जिसके बाद मेजबान को मंगलवार से अपना नेट सत्र शुरू करने के लिए मंजूरी दे दी गई थी क्योंकि उन्होंने छह दिवसीय क्वारंटीन पूरा कर लिया था.

ये भी पढ़ें- सिर्फ तीन विकेट लेने के साथ ही कपिल देव और जहीर खान के इस क्लाब में शामिल हो जाएंगे इंशात

इससे पहले भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए पहुंचने के बाद सोमवार को पहले आउटडोर सत्र में हिस्सा लिया. टीम के स्थानीय मीडिया अधिकारी ने बताया कि सोमवार को शहर में छह दिवसीय क्वारंटीन पूरा करने वाले भारतीय खिलाड़ियों ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी आउटडोर सत्र के साथ शुरू की. पहला टेस्ट शुक्रवार से यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा जबकि दूसरा टेस्ट भी इसी स्थल पर 13 फरवरी से खेला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details