दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

घर लौटकर आइसोलेशन में संगीत और भोजन का आनंद ले रहे हैं बोल्ट - New Zealand from

आईपीएल-13 के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को शुरुआती झटके देकर मुम्बई इंडियंस की दावेदारी मजबूत करने वाले तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट अब अपने देश न्यूजीलैंड लौट चुके हैं.

Left-arm pacer Trent Boult
Left-arm pacer Trent Boult

By

Published : Nov 13, 2020, 6:49 PM IST

ऑकलैंड : न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट स्वदेश लौटकर मैनेज्ड आइसोलेशन क्वारंटीन में हैं. अभी वो क्राइस्टचर्च में हैं और क्वारंटीन के दौरान गिटार और तरह-तरह के व्यंजनों का लुत्फ ले रहे हैं. बोल्ट को अपनी टीम के साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलना है और इसीलिए उन्हें दो सप्ताह के क्वारंटीन पर रहना पड़ रहा है.

बोल्ट गुरुवार को अपने साथी केन विलियम्सन, लोकी फग्र्यूसन, मिशेल सैंटनर, जिमी नीशम और टिम शीफर्ट के साथ यहां पहुंचे.

शुक्रवार को बोल्ट ने यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मुझे आइसोलेशन का टेस्ट यूएई में मिल गया था लेकिन वहां अच्छी बात यह थी कि हम बबल में तीन दिनों के बाद ही अभ्यास करने लगे थे. यहां का माहौल कुछ अलग है और इसीलिए मैं अपनी पसंद की चीजें आजमा रहा हूं. आज कल मेरा समय गिटार बजाने और अलग-अलग तरह के व्यंजन आजमाने में बीतता है.

वेस्टइंडीज टीम में सभी नेगेटिव, क्वीन्सटाउन में खेलेगी अभ्यास मैच

इससे पहले मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे ट्रेट बोल्ट का ये सीजन शानदार रहा. बोल्ट ने आईपीएल 2020 में 25 विकेट झटके. मुंबई ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए 13वें सीजन के फाइनल में दिल्ली को पांच विकेट से हरा पांचवीं बार आईपीएल की चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम की. मुंबई की इस शानदार जीत में गेंद से ट्रेंट बोल्ट चमके, जिन्होंने दिल्ली को शुरुआती झटके दिए और बल्ले से चमके कप्तान रोहित शर्मा जिनकी 51 गेंदों पर 68 रनों की पारी के बलबूते मुंबई ने दिल्ली द्वारा रखे गए 157 रनों के लक्ष्य को 18.4 ओवरों में पार कर लिया था. रोहित ने अपनी मैच विनिंग इनिंग में पांच चौक, चार छक्के लगाए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details