कराची : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज बाबर आजम चाहते हैं कि कोई उनकी तुलना विराट कोहली के साथ न करे. उनको मानना है कि वो दोनों अलग-अलग तरह के खिलाड़ी हैं. आजम को विश्व कप 2019 के भारत के खिलाफ पाकिस्तान के मैच के दौरान विराट कोहली से कंपेयर किया गया था. जब भी आईसीसी का कोई भी भारत-पाकिस्तान का मैच होता है तब-तब विराट और आजम की तुलना की जाती है.
बाबर आजम ने पाकिस्तानी मीडिया से कहा,"मुझे नहीं लगता कि हम दोनों में कोई मेल है या हमारी तुलना होनी चाहिए. हम दोनों अलग-अलग तरह के खिलाड़ी हैं. मैं अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देता हूं और अपनी कमजोरी और ताकत पर काम करता हूं. मुझे किसी भी क्रिकेटर से कंपेयर होने का शौक नहीं है."
विराट से तुलना पर बोले बाबर, कहा- किसी भी क्रिकेटर से कंपेयर होने का शौक नहीं - VIRAT KOHLI
बाबर आजम की स्थिरता और स्कोरिंग रेट के कारण उनकी तुलना विराट कोहली से की जाती है. विराट कोहली दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज हैं.
BABAR
यह भी पढ़ें- WI vs IND: दूसरे वनडे में भी होगी बारिश? जानें त्रिनिदाद के आज के मौसम का मिजाज
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच ग्रैंट फ्लोवर ने विश्व कप में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ग्रुप मैच में बाबर आजम की पारी के बाद कहा था,"मुझे लगता है कि उसका करियर बहुत अच्छा होगा लेकिन सिर्फ तब जब उसके पांव जमीन पर रहेंगे. उसे विराट की भूख है."