दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पूर्व PAK कप्तान ने बाबर को लताड़ा, कहा- अभी उस लायक नहीं कि महान खिलाड़ियों से की जाए तुलना - Babar Azam latest news

बाबर आजम ने हाल ही में कहा था कि वे चाहते हैं कि उनकी तुलना विराट कोहली के बजाए पाकिस्तान के दिग्गजों से की जाए. इस पर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान राशिद लतीफ ने कहा है कि बाबर अभी इल लायक नहीं हुए हैं कि उनकी तुलना इंजमाम उल हक, यूनुस खान से की जाए.

बाबर आजम
बाबर आजम

By

Published : Jul 5, 2020, 7:24 AM IST

हैदराबाद : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिमिटेड ओवर्स के कप्तान बाबर आजम की तुलना अकसर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली से की जाती है. हाल ही में एक बयान में बाबर ने कहा था कि उनकी तुलना भारतीय कप्तान विराट कोहली के बजाय पाकिस्तान के महान खिलाड़ियों जैसे इंजमाम उल हक, यूनुस खान से हो तो उन्हें ज्यादा खुशी होगी और ज्यादा गर्व महसूस होगा. लेकिन पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने बाबर को फटकारते हुए कहा कि वो अभी इस लायक नहीं हुए हैं कि उनकी तुलना इन महान खिलाड़ियों के साथ की जाए.

विराट कोहली और बाबर आजम

उन्होंने बाबर के बयान का जवाब देते हुए कहा, "किसी भी खिलाड़ी की तुलना उसके मौजूदा समय के खिलाड़ियों से ही होती है. ऐसे में साफ है कि बाबर की तुलना विराट कोहली, जो रूट या केन विलियमसन जैसे बल्लेबाजों से होगी." पूर्व कप्तान ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तानी दिग्गजों से तुलना का बयान दबाव में दिया है.

उन्होंने कहा, "बाबर को समझना होगा कि वो अभी उस जगह नहीं पहुंचा है कि जहां उसकी तुलना इंजमाम या यूनुस खान से की जा सके. ये स्वाभाविक है कि उनकी तुलना उनके समय के खिलाड़ियों के साथ ही की जाएगी."

राशिद ने कहा कि ये सुनकर अच्छा लगा कि वो चाहते हैं कि उनकी तुलना पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हो लेकिन ये साफ है कि ये उनका अपना बयान नहीं है बल्कि उन्हें ऐसा कहने के लिए कहा गया है.

विराट कोहली और बाबर आजम

हालांकि राशिद ने इस बात को स्वीकारा कि बाबर में महान खिलाड़ी बनने के सभी गुण हैं. उन्होंने कहा, "बाबर ने करियर में जितने कम समय में इतनी उपलब्धियां हासिल की है तारीफ के काबिल है. उन्होंने हर देश में रन जाकर बन बनाए हैं जो कि उन्हें शानदार बल्लेबाज बनाता है. उनके खेलने का ढंग, तकनीक उन्हें बाकी खिलाड़ियों से अलग बनाती हैं. कोहली के साथ उनकी तुलना इसलिए होती है क्योंकि बाबर में काफी कबिलियत है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details