दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

शुरुआती झटकों के बाद बाबर और आलम ने पाकिस्तान को संभाला, पहले दिन बनाए 145 रन - South Africa tour of Pakistan

कप्तान बाबर आजम की अर्धशतकीय पारी के साथ फवाद आलम के साथ 123 रन की अटूट साझेदारी से पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शुरूआती झटकों के बाद अपनी स्थिति मजबूत करते हुए गुरुवार को पहले दिन चाय के विश्राम तक तीन विकेट पर 145 रन बना लिए.

Babar Azam, Fawad Ali
Babar Azam, Fawad Ali

By

Published : Feb 4, 2021, 5:55 PM IST

रावलपिंडी: बाबर और आलम ने तब मोर्चा संभाला जब टीम 15 ओवर में 22 रन पर तीन विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी. चाय के विश्राम के लिए खेल रोको जाते समय बाबर 77 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि शानदार फार्म में चल रहे आलम 138 गेंद में 42 रन बनाकर क्रीज पर डटे है.

इससे पहले बायें हाथ के स्पिनर केशव महाराज ने 10 गेंद के अंदर दो विकेट और तेज गेंदबाज एनरिच नोर्जे ने शॉट लेग पर आबिद अली (06) को कैच कराकर पाकिस्तान को शुरुआती झटके दिए. बाबर और आलम ने इसके बाद संभल कर बल्लेबाजी करते हुए मैच में टीम की वापसी कराई.

गेंद से चमक खत्म होने के साथ दूसरे सत्र में धीमी पिच का भी दोनों ने फायदा उठाया. बाबर ने अपनी 16वीं अर्धशतकीय पारी के दौरान ऑफ में कुछ शानदार ड्राइव लगाने के साथ तेज गेंदबाजों के खिलाफ बैकफुट से करारे शॉट लगाए. उन्होंने वियान मुल्डर के गेंद पर फ्लिक के साथ चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया.

दक्षिण अफ्रीका को स्पिनर जॉर्ज लींडे के चोटिल होने से झटका लगा. पहले सत्र के खेल के दौरान अपनी गेंद पर बाबर के शॉट को रोकते समय उनकी छोटी अंगुली चोटिल हो गयी जिसमें उन्हें टांके लगवाने पड़े. इससे पहले बाबर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन 11वें से 15वें ओवर के खेल के दौरान पाकिस्तान के तीन विकेट गिरने के बाद ये गलत लगा.

ये भी पढ़ें- श्रीनगर में बर्फ पर आयोजित हुई पहली क्रिकेट चैम्पियनशिप, देखिए VIDEO

सलामी बल्लेबाज इमरान बट्ट (15) ने विकेटकीपर क्विंटोन डिकॉक को कैच दिया जबकि अजहर अली नौ गेंद में खाता खोले बगैर उनकी गेंद पर पगबाधा हुए. पाकिस्तान ने सीरीज का पहला मैच सात विकेट से जीता था. उसने इस मैच के लिए कोई बदलाव नहीं किया जबकि दक्षिण अफ्रीका ने लुंगी एनगिडी की जगह मुल्डर को अंतिम 11 में जगह दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details