दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आजम का शांत स्वाभाव उन्हें कोहली से आगे रखता है : सकलैन - कोहली

सकलैन ने कहा, 'कोहली ज्यादा आक्रामक हैं और बाबर विनम्र हैं. स्पोर्ट साइंस जो हमें सिखाता है, उसे अगर हम देखें तो बाबर का शांत स्वाभाव उन्हें कोहली से आगे रखता है.'

Saqlain Mushtaq
Saqlain Mushtaq

By

Published : Jun 15, 2020, 10:44 PM IST

लाहौर: पाकिस्तान के पूर्व ऑफ स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने भारत के क्रिकेट कप्तान विराट कोहली और अपनी राष्ट्रीय टीम के कप्तान बाबर आजम, दोनों को महान बताया है लेकिन कहा है कि आजम का शांत स्वाभाव उन्हें कोहली से आगे रखता है.

हाल ही में कोहली और आजम की तुलना लगातार की जा रही है. दोनों बल्लेबाज अपनी-अपनी टीमों के लिए लगातार रन करते आ रहे हैं.

बाबर आजम

सकलैन ने कहा कि दोनों की तुलना नहीं करनी चाहिए क्योंकि कोहली काफी लंबे अरसे से खेल रहे हैं.

सकलैन ने क्रिकेट पाकिस्तान से कहा, "दोनों महान खिलाड़ी हैं. दोनों के पास शानदार तकनीक है, और मानसिक रूप से भी काफी मजबूत हैं. इन दोनों में रन करने की भूख और जुनून है."

पूर्व ऑफ स्पिनर ने कहा, "कोहली ज्यादा आक्रामक हैं और बाबर विनम्र हैं. स्पोर्ट साइंस जो हमें सिखाता है, उसे अगर हम देखें तो बाबर का शांत स्वाभाव उन्हें कोहली से आगे रखता है."

विराट कोहली

उन्होंने कहा, "लेकिन आजम और कोहली की तुलना करना गलत है क्योंकि कोहली काफी लंबे अरसे से पूरे विश्व में खेल रहे हैं."

बाबर आजम ने अब तक पाकिस्तान के लिए 74 वनडे मैच खेले है. जिसमे उन्होंने 54.17 की शानदार औसत के साथ 3359 रन बनाए है. उन्होंने इस दौरान 11 शतक और 15 अर्धशतक लगाए है और उनका सर्वाधिक स्कोर 125 रन का है. इसके अलावा उन्होंने 38 टी-20 और 26 टेस्ट मैच खेले है. जिसमे उन्होंने क्रमश 1471 और 1850 रन बनाए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details