दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एक पाकिस्तानी महिला ने बाबर आजम पर लगाया यौन शोषण का आरोप

महिला ने कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, " हम तब से रिलेशनशिप में थे जब वो क्रिकेटर भी नहीं बने थे. वो मेरे स्कूल के साथी थे और हम एक ही इलाके में रहते थे. 2010 में उसने मुझे प्रपोस किया था और मैंने इसे स्वीकार कर लिया था."

Babar Azam accused of sexual abuse by Pakistani woman
Babar Azam accused of sexual abuse by Pakistani woman

By

Published : Nov 29, 2020, 12:30 PM IST

लाहौर: शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक पाकिस्तानी महिला ने दावा किया कि पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर बाबर आजम ने शादी का झांसा देकर 10 साल तक उसका शोषण किया जिस दौरान वो गर्भवती भी हो गई थी.

महिला ने कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, " हम तब से रिलेशनशिप में थे जब वो क्रिकेटर भी नहीं बने थे. वो मेरे स्कूल के साथी थे और हम एक ही इलाके में रहते थे. 2010 में उसने मुझे प्रपोस किया था और मैंने इसे स्वीकार कर लिया था."

महिला ने आगे कहा, "जैसे-जैसे समय आगे बढ़ा, हमने शादी करने की योजना बनाई. हमने अपने परिवारों को भी बताया लेकिन उन्होंने मना कर दिया. इसलिए 2011 में, हम भाग गए थे और उन्होंने मुझे बताया कि हम एक अदालत में शादी करेंगे. हम कई किराए के घरों में रहे थे, लेकिन वो हमेशा शादी को टालते रहे."

महिला ने आगे दावा किया कि जब बाबर को पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम के लिए नहीं चुना गया था तब उसने बाबर के खर्चों भी उठाए और बाद में भी उठाए.

महिला ने कहा, "2014 में, जैसे ही उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट टीम में चुना गया, उनका व्यवहार बदलने लगा. अगले साल, मैंने उनसे शादी करने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. 2016 में, मैंने उन्हें बताया कि मैं गर्भवती हूं, उन्होंने अजीब व्यवहार करना शुरू कर दिया और शारीरिक रूप से मेरे साथ दुर्व्यवहार किया. हालांकि, मैं अपने परिवार के पास नहीं जा सकती क्योंकि हम दोनों ने घर से भाग गए थे और मैने मेरे परिवार वालों का विश्वास खो दिया था."

उसने ये भी दावा किया कि बाद में बाबर ने अपने दोस्तों की मदद से उसका गर्भपात करवा दिया था.

महिला ने कहा, "2017 में, मैंने नसीराबाद पुलिस स्टेशन में बाबर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने 10 साल तक मेरा शारीरिक और यौन शोषण किया."

महिला ने आगे दावा किया कि क्रिकेटर ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी.

बाबर, जिन्हें हाल ही में तीनों प्रारूपों में राष्ट्रीय टीम के कप्तान के रूप में नामित किया गया है, वर्तमान में न्यूजीलैंड में पाकिस्तानी टीम के बाकी सदस्यों के साथ है. उन्हें 18 दिसंबर से शुरू होने वाले तीन टी 20I और दो टेस्ट मैच खेलने हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details