दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अजहर अली बने टेस्ट में 6000 रन बनाने वाले पांचवें पाकिस्तानी खिलाड़ी - eng vs pak

अजहर अली से पहले यूनिस खान, जावेद मियांदाद, इंजमाम उल हक और मोहम्मद यूसुफ ये कीर्तिमान हासिल कर चुके हैं.

अजहर अली
अजहर अली

By

Published : Aug 24, 2020, 8:39 AM IST

Updated : Aug 24, 2020, 11:52 AM IST

साउथैम्पटन : इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली ने एक शानकार रिकॉर्ड कायम किया है. उन्होंने शतक की ओर बढ़ते हुए 6000 टेस्ट रन पूरे किए. उन्होंने अपनी टीम को बेहद खराब शुरुआत से उभारा और इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे दिन चायकाल तक पांच विकेट खो कर 158 रन रन बनाए थे.

अजहर अली अपनी इस पारी के दौरान 43 रन पूरे करते ही टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन पूरे करने वाले पांचवें पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए.

छह हजार या उससे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज –

यूनिस खान- 10099 रन
जावेद मियांदाद- 8832 रन
इंजमाम उल हक- 8830 रन
मोहम्मद यूसुफ- 7530 रन
अजहर अली- 6000* रन

अजहर अली

इसी के साथ अजहर अली इंग्लैंड के खिलाफ बतौर सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले तीसरे पाकिस्तानी क्रिकेटर बन गए हैं. पहले नंबर पर हनीफ मोहम्मद (नाबाद 187 रन, लॉर्ड्‍स 1967) हैं जबकि जावेद मियांदाद दूसरे (नाबाद 153, एजबेस्टन 1992) स्थान पर हैं. अजहर अली नाबाद 141 रन बनाकर तीसरे (साउथेम्टन, 2020) स्थान पर आ गए हैं जबकि इमरान खान चौथे स्थान पर (118, ओवल 1987) हैं.

Last Updated : Aug 24, 2020, 11:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details