दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टी20 Blast-2020 में सोमरसेट के लिए खेलेंगे आजम

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने कहा है कि मैंने पिछले साल सोमरसेट के साथ खेलने का लुत्फ उठाया था और मैं दोबारा क्लब के साथ जुड़ने को तैयार हूं.

बाबर आजम
बाबर आजम

By

Published : Aug 29, 2020, 10:55 PM IST

Updated : Aug 29, 2020, 11:01 PM IST

लंदन: पाकिस्तान की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान बाबर आजम टी20 ब्लास्ट के आगामी सीजन में काउंटी क्लब सोमरसेट के लिए खेलेंगे. क्लब ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी. वो क्लब के ग्रुप दौर के आखिरी सात मैचों में खेलेंगे और अगर क्लब आगे के लिए क्वालीफाई कर लेता है तो नॉकआउट दौर के मैचों में उपलब्ध रहेंगे.

आजम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही तीन टी-20 मैचों की सीरीज में पाकिस्तान टीम की कप्तानी कर रहे हैं. इस सीरीज का शुक्रवार को खेला गया पहला मैच बारिश के कारण रद हो गया.

इस मैच में बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान की टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. इंग्लैंड की पारी के 16.1 ओवर में बारिश ने मैच में खलल डाली. उस समय इंग्लैंड की टीम का स्कोर 6 विकेट पर 131 रन था. हालांकि इसके बाद मैच दोबार शुरु नहीं हो सका और मैच को रद कर दिया गया.

आजम ने कहा, "मैंने पिछले साल सोमरसेट के साथ खेलने का लुत्फ उठाया था और मैं दोबारा क्लब के साथ जुड़ने को तैयार हूं. जाहिर सी बात है कि इस बार का सीजन हमारी उम्मीदों से अलग है. खेल ने जिस तरह से वैश्विक चुनौती का सामना किया है उससे मैं काफी खुश हूं."

स्टार बल्लेबाज बाबर आजम

उन्होंने कहा, "हमें ये सब मानना पड़ेगा और मैं इस बात से काफी खुश हूं कि हमने इसके आयोजन का तरीका निकाल लिया है."

सोमरसेट के क्रिकेट निदेशक एंडी हरे ने कहा है कि हमने कोविड-19 के प्रभाव से पहले ही बाबर के साथ हुए करार पर सहमति बना ली थी लेकिन तब से घरेलू और विटालिटी ब्लास्ट के कार्यक्रमों में बदलाव हुआ.

Last Updated : Aug 29, 2020, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details