दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पिच की आलोचना करने वालों पर बरसे अक्षर, बोले- हम इस पर खेल कर रन बना रहे हैं - Axar Patel press conference

टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले भारतीय हरफनमौला अक्षर पटेल ने स्पिनर्स के लिए फायदेमंद पिचों की आलोचना को गलत करार देते हुए कहा कि जब विदेशों में हमें घसियाली पिच पर खेलना होता है तो हम कभी भी इसका शिकायत नहीं करते है और ऐसे में मानसिकता में बदलाव करने की जरूरत है.

अक्षर पटेल
अक्षर पटेल

By

Published : Feb 16, 2021, 6:26 AM IST

चेन्नई :इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने चेन्नई की पिच को लेकर सवाल उठाए हैं. वॉन ने चेन्नई की पिच को टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार नहीं है बताया था. अब इस पिच को लेकर भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल ने अपना बयान दिया है.

टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले भारतीय हरफनमौला अक्षर पटेल ने स्पिनर्स के लिए फायदेमंद पिचों की आलोचना को गलत करार देते हुए कहा कि जब विदेशों में हमें घसियाली पिच पर खेलना होता है तो हम कभी भी इसका शिकायत नहीं करते है और ऐसे में मानसिकता में बदलाव करने की जरूरत है.

अक्षर ने कहा कि अगर आप पिच के बारे में बात कर रहे हैं, तो मुझे नहीं लगता कि कोई भी गेंद हेलमेट से टकराई है. गेंद सामान्य तरीके से स्पिन हो रही है. हम (दोनों टीमें) एक ही पिच पर खेल रहे हैं और रन बना रहे हैं, इसलिए मुझे नहीं लगता कि किसी को भी कोई समस्या होनी चाहिए.

अक्षर पटेल

अपना 50वां अंतरराष्ट्रीय (टेस्ट, टी20 अंतरराष्ट्रीय और एकदिवसीय) गुजरात के 27 साल के बायें हाथ के इस स्पिनर ने चेपक मैदान की पिच को खराब बताने पर इंग्लैंड की मीडिया और कमेंटेटरों पर कटाक्ष किया.

उन्होंने तीसरे दिन के खेल के बाद कहा कि जब हम विदेश जाते हैं, तो हमने कभी भी तेज गेंदबाजों की मददगार पिच पर खेलते हुए ऐसी शिकायत नहीं की, कि पिच पर घास अधिक है. मुझे लगता है कि लोगों को विकेट के बारे में सोचने के बजाय अपनी मानसिकता को बदलना होगा. इस पिच पर सफलता के लिए गेंद को पिच पर जोर से टप्पा खिलाना होगा. इस पिच से स्पिनरों को मदद मिल रही है, ऐसे में आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है. जब आप गेंद को पिच पर थोड़ा जो लगाकर टप्पा दिलाते है तभी आपको टर्न मिलता है.

यह भी पढ़ें- अश्विन ने पांचवें टेस्ट शतक पर कहा- बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ को श्रेय देना चाहूंगा

अक्षर से जब पूछा गया कि क्या भारतीय टीम की बल्लेबाजी पिच की आलोचना करने वालों को जवाब है? तो उन्होंने कहा कि जब हम खेलते हैं, तो बाहरी दुनिया पर ज्यादा ध्यान नहीं होता है. हम एक संदेश देना चाहते हैं. हमने सामान्य क्रिकेट खेला. अगर यह चौथा दिन होता, तो हम पारी घोषित करने के बारे में सोचते लेकिन यह तीसरा दिन था और हमारे पास पर्याप्त समय था. हमें लगा कि देर तक बल्लेबाजी करनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details