दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

AUSvsNZ: चोटिल बोल्ट की जगह इस खिलाड़ी को मिली न्यूजीलैंड टीम में जगह - विल समरविले

चोटिल तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की जगह न्यूजीलैंड ने विल समरविले को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम में शामिल किया है.

AUSvsNZ
AUSvsNZ

By

Published : Dec 30, 2019, 3:45 PM IST

वेलिंगटन: विल समरविले के सिडनी में खेलने के अनुभव को देखते हुए न्यूजीलैंड ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम में शामिल किया है.

ऑफ स्पिनर समरविले ऑस्ट्रेलिया में पले बढ़े हैं और वे न्यू साउथ वेल्स की तरफ से शैफील्ड शील्ड में खेलते रहे हैं. उन्हें शुक्रवार से सिडनी में होने वाले टेस्ट मैच के लिए चोटिल तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की जगह लिया गया है.

कप्तान के साथ विल समरविले

न्यूजीलैंड ने श्रृंखला के पहले दो मैच गंवाए हैं और अब उस पर 'वाइटवाश' का खतरा मंडरा रहा है. न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा कि छह फीट चार इंच लंबे समरविले के लिए सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) की परिस्थितियां अनुकूल होंगी.

उन्होंने कहा, 'ये सर्वविदित है कि एससीजी पिच ऑस्ट्रेलिया में स्पिनरों को मदद देने वाली पिच मानी जाती है. विल ने न्यू साउथ वेल्स की तरफ से काफी क्रिकेट सिडनी में खेली है जिससे हमें आखिरी टेस्ट की तैयारियों में मदद मिलेगी.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details