वेलिंगटन:न्यूजीलैंड ने युवा तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी एकदिवसीय श्रृंखला के लिए बुधवार को 15 सदस्यीय टीम में जगह दी जबकि तेज गेंदबाज टिम साउथी पर भी भरोसा बरकरार रखा है.
भारत के खिलाफ हाल में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट श्रृंखला में क्लीनस्वीप के दौरान जैमीसन ने प्रभावित किया. उन्होंने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पारी में पांच विकेट भी चटकाए.
काइल जैमीसन को डेब्यू कैप थमाते साथी खिलाड़ी जैमीसन ने इसी साल भारत के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में डेब्यू किया था. इस सीरीज के दूसरे मैच में उन्हें खेलने का मौका मिला था. भारत के खिलाफ आंतिम दो एकदिवसीय मैचों में भी काइन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट हासिल किए थे.
काइल जैमीसन भारत के खिलाफ कोच गैरी स्टीड ने कहा, 'उसके अंतरराष्ट्रीय करियर की शानदार शुरुआत हुई है और वह ऑस्ट्रेलिया में हमारे लिए काफी फायदेमंद होगा.'
एकदिवसीय प्रारूप में जूझने के बावजूद साउथी टीम में अपनी जगह बरकरार रखने में सफल रहे हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में शानदार गेंदबाजी की थी.
न
न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड तेज गेंदबाजों ट्रेंट बोल्ट, मैट हेनरी और लॉकी फर्ग्युसन की वापसी से टीम मजबूत हुई है. ये तीनों भारत के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में नहीं खेले थे.
लॉकी फर्ग्युसन पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच के दौरान दाईं पिंडली में चोट लग गई थी.
ट्रेंट बोल्ट, मैट हेनरी और लॉकी फर्ग्युसन पर्थ स्टेडियम में खेले गए पहले मैच से टेस्ट में में पदार्पण करने वाले फर्ग्यूसन पहले दिन सिर्फ 11 ओवर की गेंदबाजी कर सके थे. इसी दिन उनकी पिंडली में चोट लगी थी. इसी कारण वे मैच से बाहर हो गए थे.
न्यूजीलैंड की टीम 14 प्रयास में ऑस्ट्रेलिया में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला नहीं जीत पाई है और स्टीड ने कहा कि मेजबान टीम को पछाड़ने के लिए उन्हें सभी खिलाड़ियों के अनुभव की जरूरत है.
न्यूजीलैंड का ऑस्ट्रेलिया दौरा बता दें कि दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 13 मार्च को खेला जाएगा जोकि सीडनी में होगा. वहीं, दूसरा वनडे 15 मार्च को सीडनी में जबकि सीरीज का तीसरा और आखिरी एकदिवसीय मैच 20 मार्च को होबार्ट में खेला जाएगा.
न्यूजीलैंड टीम:
केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, हेनरी निकोल्स, रॉस टेलर, टॉम लैथम, टॉम ब्लंडेल, जिमी नीशम, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मिशेल सेंटनर, काइल जैमीसन, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट