दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एशेज के लिए ये हो सकते हैं ऑस्ट्रेलिया के संभावित 15 खिलाड़ी - डेविड वॉर्नर

एशेज सीरीज का पहला टेस्ट मैच 1 अगस्त से खेला जाएगा. इसके बावजूद अभी तक ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने अपनी टीमों की घोषणा नहीं की है.

Australia

By

Published : Jul 24, 2019, 4:21 PM IST

हैदराबाद: ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच प्री-एशेज ट्रायल मैच खेला जा रहा है. इस ट्रायल के आधार पर प्रतिष्ठित एशेज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम चुनी जाएगी.

ब्रैड हैडिन और ग्राहम हिक को इन टीमों की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उस्मान ख्वाजा को हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण किसी भी टीम में नहीं चुना गया है लेकिन उनके सीरीज के दौरान फिट होने की संभावना है. शॉन मार्श भी चोट की वजह से नहीं शामिल किए गए हैं.

स्मिथ

इस सीरीज पर सबकी नजरें टेस्ट टीम में वापसी कर रहे स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर होंगी. दोनों ही खिलाड़ी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. अभी हाल में ही खत्म हुए विश्वकप में डेविड वॉर्नर ने 10 मैचों में कुल 674 रन बनाए थे. वॉर्नर ने 3 शतक लगाए थे. वहीं स्टीव स्मिथ ने 379 रन बनाए इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक लगाए थे.

कैमरन बैनक्रॉफ्ट

बॉल टैंपरिंग मामले में सजा झेलने के बाद वापसी कर रहे स्मिथ, वॉर्नर और कैमरन बैनक्रॉफ्ट पर दबाव जरुर होगा. वहीं एशेज टीम में वॉर्नर और स्मिथ की जगह लगभग पक्की मानी जा रही है. जबकि बैनक्रॉफ्ट को अपनी जगह बनाने के लिए मार्कस हैरिस और जो बर्न्स से सीधी ट्क्कर मिलेगी.

मैथ्यू वेड

ट्रेविस हबेड, कुर्टिस पैटरसन, मैथ्यू वेड, पीटरहैड्सकॉम्ब, मार्नस लाबुस्चागने, विल पुकोव्स्की, एलेक्स कैरी, मिशेल मार्श मीडिल ऑर्डर में जगह बना सकते हैं.

मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस, नाथन लियोन और जेम्स पैटिंसन एशेज की टीम में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं. वहीं आखिरी दो बचे जगहों के लिए पीटर सिडल, जैक्सन बर्ड, माइकल नेसेर, क्रिस ट्रीमेन और जॉन हॉलैंड के बीच कड़ी ट्क्कर है.

पैट कमिंस

सिडल और बर्ड को इंग्लैंड की परिस्थितियों में काउंटी क्रिकेट और टेस्ट मैच खेलने का अनुभव है. वहीं सिडल इस लिस्ट में टॉप पर हैं. जॉन हॉलैंड नाथन लियोन के बाद चुने गए एकमात्र अन्य स्पिन गेंदबाज हैं लेकिन उन्हें इस सीरीज में मौका मिलेगा या नहीं ये उनके प्रदर्शन पर निर्भर करेगा.

दोनों टीमों के बीच प्री-एशेज ट्रायल में ये देखा जाएगा कि कौन अच्छा खेल रहे हैं. जिसके आधार पर उनको एशेज टीम में जगह दी जाएगी. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम 2001 के बाद पहली बार इंग्लैंड में एशेज सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी.

एशेज सीरीज के लिए संभावित 15 खिलाड़ी

टिम पेन (कप्तान/विकेटकीपर ), डेविड वॉर्नर, जोश हेजलवुड, स्टीव स्मिथ, जेम्स पैटिनसन, ट्रैविस हेड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जैक्सन बर्ड, जो बर्न्स, मैथ्यू वेड, मिशेल मार्श, मार्कस हैरिस, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, पैट कमिंस

ABOUT THE AUTHOR

...view details